फादर्स डे पर कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त की भजन संध्या से करेगा अपने कुलपिता की वंदना की श्रंखला का आरम्भ
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज के कई लोगो ने एक सवाल किया की आखिर १७ जून को ही देश भर में होने पहली पहली भजन संध्या की श्रंखला शुरू करने का लक्ष्य क्यूँ रखा गया I कायस्थ खबर के प्रबंध सम्पादक आशु भटनागर ने इसका खुलासा करते हुए बताये की भगवान् चित्रगुप्त हमारे कुलपिता है ऐसे में १७ जून को फादर्स डे के दिन से बेहतर कोई और दिन दिन इस शुभ कार्यक को करने का नहीं हो सकता था I
तमाम अवरोधों और विरोधो के वावजूद आखिर कार अब ये कार्य १७ जून को होने जा रहा है जिसमे देश भर से आये कई गायक अपने स्वर में भगवान् चित्रगुप्त के भजनों से इस शाम को मह्कायेंगे I कार्यक्रम में कार सेवा के लिए कई संगठनो एवं स्वतंत्र समाज सेवको ने अपनी सहमति दी है I
जिनमे मनीष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव नाटी , अतुल श्रीवास्तव , सचिन श्रीवास्तव सच , अम्बुज सक्सेना , टीकम सिंह यादव, डा अश्वनी शर्मा , शेखर धर प्रमुख हैं I
कार्यक्रम के सलाहकार के सी श्रीवास्तव , डा रेनू वर्मा एवं डॉ ज्योति श्रीवास्तव ने सभी लोगो का उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है और समाज के सभी लोगो से इस कार्य में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है आर्थिक सहयोग लोग paytm के जरिये 9654531723 पर करके कर सकते है साथ ही उसकी जानकारी 9654531723 पर व्हाट्स एप्प करके दे सकते है