गौरतलब है कायस्थ खबर ने दुनियाभर के चित्रांशों, जिन्होने अपने कार्यक्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य किया है, को आमंत्रित किया है। उम्मीद है इस कार्यक्रम से कुछ ऐसा निकल कर आयेगा जो न केवल सकरात्मक हो अपितु सृजनात्मक।वेबसाइट लांच के इस कार्यक्रम मे कायस्थ खबर की टीम के सदस्य श्री ए सी भटनागर, श्री आशु भटनागर, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री रोहित श्रीवास्तव एवं श्री वी पी श्रीवास्तव के अलावा उद्योगपति श्री अनूप सक्सेना, , श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री राकेश सक्सेना, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री संजीव भटनागर, श्री विवेक चन्द्र, श्री आर के सक्सेना, श्रीमति रत्ना सिन्हा, श्रीमति कविता सक्सेना, श्री शुभ्मकर घोष, श्री सुनील सक्सेना, श्रीमति अनीता श्रीवास्तव, श्री अनुभव सक्सेना, श्री सुशील श्रीवास्तव, श्री अनुरंजन श्रीवास्तव, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री विनीत खरे, श्री राकेश सिन्हा, श्री गौतम सक्सेना, श्री सुदर्शन कुमार सक्सेना मौजूद थे।
राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने किया ‘कायस्थ संवाद-2015’ की वेबसाइट का लॉंच
रोहित श्रीवास्तव। नॉएडा मे होने वाली ‘कायस्थ परिचर्चा एवं संवाद-2015’ की वेबसाइट का ‘लॉंच’ राज्यसभा सांसद एवं एसआईएस ग्रुप के चेयरमेन श्री रवीन्द्र किशोर सिन्हा ने उनके निवास पर शुक्रवार को किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 5 जुलाई को कायस्थ खबर द्वारा नोएडा एक्स्पो सेंटर मे एक कायस्थ परिचर्चा एवं संवाद का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य वक्ताओ मे श्री सिन्हा के अलावा बीजेपी के लोकसभा सांसद आलोक संजर श्रीवास्तव, आप पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री, समाज सेविका एवं बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री श्रीमति नीरा शास्त्री, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के स्वामी चक्रपाणि समेत कई अन्य अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। वेबसाइट को आप नीचे दिए लिंक पर देख सकते है
https://kayasthakhabar.com/samvad/index.html