अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (कडोम) फिर विवादों में,प्रमोद श्रीवास्तव के विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ पर व्यक्तिगत मान सम्मान गिराने के आरोप
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ समाज में आपसी विवाद के चलते व्यक्तिगत छिचालेदारी कोई नई बात नहीं है I ऐसे ही तजा आरोप अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रमोद श्रीवास्तव ने इसके वर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ पर लगाए है I सोशल मीडिया में जारी अपने पत्र में प्रमोद श्रीवास्तव ने विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ पर आरोप लगाए की उन्होंने उन्हें ३ जुलाई को फ़ोन करके उन्हें बदनाम करने की धमकी दी I उन्होएँ कायस्थ खबर को बताया की उनके पास इस पुरे घटना क्रम की रिकार्डिंग है जो समय पड़ने पर काम आयेंगे I
इस पुरे घटनाक्रम एम् एक बात और भी बड़ी है की क्या राष्ट्रीय महामन्त्री ऐसे ही लोगो को फ़ोन करके धमकाने और ब्लैकमेल करके अपनी कुर्सी बचाए हुए है I कहीं ऐसा तो नहीं की समाज के संगठन के नाम पर महासभा अपने ही पदाधिकारियों को ब्लैकमेल करने के खेल में लगी है
ऐसे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कान्त सहाय के सामने ये नयी नैतिक समस्या खड़ी हो गयी है की क्या वो जनता की मांग पर अपने विवादित राष्ट्रीय महामंत्री को हटा पायेंगे या फिर पूर्व अध्यक्षों की तरह राष्ट्रीय महामंत्री के आगे घुटने टेक देंगे I
जानिए प्रमोद श्रीवास्तव ने क्या लिखा है
आदरणीय सभी इस ग्रुप के समानित सदस्यों को मेरा सादर प्रणाम जन्मजात कायस्थ होने के नाते आप सब के सामने एक पीड़ा रख रहा हूँ। 03/07/2018 दोपहर 3.30 बजे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रजिस्ट्रेशन no. 5680के राष्ट्रीय महामंत्री का फोन आया मेरे पास मैने भी हरियाणा प्रदेश में इस संस्था के जुड़ा था तो फोन उठाया , पहले कुसल छेम की बात हुई उसके बाद कुछ उनके समझ में कठोर और अमर्यादित भाषा थी जो मैंने फेस बुक पर की थी उस बिसय में बात हुई, उसके बाद उन्होंने जो मुझे बताया ओ समाज हित में बहुत ही घातक है, और एक तरह से अगर इस संस्था के साथ नहीं रहेंगे,इनकी बात नहीं सुनेगे तो ये कितने नीचे अस्तर तक जाकर समाज में आपका मान समान गिराएंगे। आगे बता रहा हूँ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के महामंत्री ने मुझे बताया कि आपकी पत्नी की तबियत बहुत खराब थी तो इनकी सभा के किसी बड़े अधिकारी ने मुझे सहायता के रूप में बहुत बड़ी रकम दी। इस महामंत्री से पूछना चाहता हूँ कि किस अधिकारी ने मुझे कितनी रकम दी उसका नाम बताएं और रकम कितनी थी ये भी बताएं।
कोई संस्था इतनी नीचे गिर सकती है, और समाज के किसी भी ब्यक्ति की इतना बेइजती कर सकती है। कभी सोचा भी नहीं था। इस संस्था के साथ राजनीतियग,शिक्षाविद,ब्यापारी एवं अन्य माननीय लोग जुड़े हुए हैं, फिर भी इस संस्था के लोग ऐसे पदाधिकारी को बर्दास्त कर रहे हैं।
मैं प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (हरियाणा) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से मांग करता हूँ कि आपके रास्ट्रीय महामंत्री द्वारा लगाए गए आरोप की इस संस्था के किसी बड़े अधिकारी ने मुझे मेरी पत्नी की बीमारी के लिए बहुत बड़ी रकम दी है उसका नाम बताए और कितनी दी है ये भी बताए। अनयथा ये संस्था सार्वजनिक रूप से मेरे से एवं समाज से माफी मांगे और ऐसे महामंत्री तो तत्काल निलंब करे।
मैं अपने ब्यापार में ब्यस्त होने के कारण 3 तारीख की घटना का जबाब आज दे रहा हूँ। इस प्लेट फार्म पर इस लिए लिख रहा हूँ ,क्योंकि इस ग्रुप में भारत के हर कोने के कायस्थ समाज के बुद्धि जीवी हैं । जो मेरे मन समान की रक्षा करेंगे, ताकि भविष्य में कोई भी संस्था या महामंत्री जूठा आरोप लगा कर समाज में वह वही लूटे और समाज के किसी भी ब्यक्ति की बेइजती करे।
धन्यबाद
प्रणाम
प्रमोद श्रीवास्तव् (हरियाणा)