कानाफूसी : कायस्थों के नाम पर पार्टी बनाने वाले नेता को लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामना ना देने पर सोशल मीडिया पर नेता को कायस्थों ने किया ट्रोल
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थों के नाम पर राजनीतिक दल बनाकर और कायस्थों के लिए राजनीतिक दम खम भरने वाले ढेरो राजनीतिक दल अपने समाज मे है और पनप रहे है जो अपने को कायस्थों का हितैषी बताते नहीं थकते किन्तु जब कायस्थों की बात आती है तो वो कन्नी काट जाते है I
कनाफुरसी टीम को मिली जानकारी के मुताबिक ताजा मामला कायस्थों के लिए राजनैतिक लड़ाई का दंभ भरने वाले और विवादो मे रहने वाले कभी कायस्थ के खिलाफ नागर निकाय के चुनाव मे प्रत्याशी उतारने का मुद्दा हो या कोई अन्य राजनैतिक दल राजपा के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव का कल जब पूरा कायस्थ समाज कायस्थ रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन हर्षोल्लास से मना रहा था वही मनोज उनको भूल कर सिर्फ महात्मा गांधी का जन्म दिन मनाने का विडियो जोर शोर से प्रचारित कर रहे थे
मनोज श्रीवास्तव के पाखण्ड पर लोगो ने उनसे सोशल मीडिया पर सवाल जवाब शुरू कर दिए कि उनको गांधी जी के जनम दिन से कोई आपत्ति नहीं है किन्तु शास्त्री जी को वो क्यो अनदेखा कर रहे है जबकि कायस्थों के रहनुमा होने का दंभ भरते नहीं थकते है I लोगो ने उनसे प्रश्न करना शुरू कर दिए.. लोग इसके लिए इनकी लानत करते नहीं थक रहे है
एक कायस्थ ने कहा आपको शर्म आनी चाहिए आप शास्त्री जी को भूल गए I
सोशल मीडिया पर एक समाज यूजर सेवी करुन श्रीवास्तव का कहना है ये कायस्थों के नाम पर कायस्थों को बेवकूफ़ बनाते है और इनकी पार्टी कभी भी कायस्थों की पार्टी नहीं रही है
एक अन्य समाजसेवी हर्ष वर्धन जी ने उनकी इस नेतागिरी को लानत है तक कह दिया इनकी इस तरह की गतिविधियो से समाज मे व्यापक रोष व्याप्त है और समाज के लोग उनसे सवाल जवाब कर रहे है और उनके इस कृत्य की पुरजोर निंदा की ये कैसी कायस्थों की पार्टी है जो अपने ही समाज के महा पुरूषो को भूलकर अपनी नेतागिरी चमकाने मे जुटे है..
काफी लोगो के सवालो के बाद भी अभी तक राजपा के किसी प्रवक्ता या मनोज जो स्वम कई जगह सोशल मीडिया के पटल पर है उनका कोई जवाब नहीं आ रहा है जिससे समाज ने रोष बदता जा रहा है कि ये कैसे नेता है हमारे समाज के और कैसी है इनका राजनैतिक दल जो कायस्थों के हितैषी होने का दंभ भरती है I समाज को इन जैसे नेताओ और दलो से दूरी बनाने की आवश्यकता है