गोरखपुर के रंजीत बच्चन की लखनऊ के हजरत गंज में गोली मार कर हत्या
गोरखपुर के रंजीत बच्चन की लखनऊ के हजरत गंज में गोली मार कर हत्या की गया है । मीडिया में आई खबरों के अनुसार रंजीत सुबह सैर के लिए निकले थे तभी मोटर सायकिल सवारो ने उन्हें गोली मार दी है पुलिस ने स्थल पर पहुँच कर कार्यवाही शुरू कर दी हैरणजीत बच्चन पहले समाजवादी पार्टी में थे वो पानी पर साइकिल चलाकर चर्चा में आये थे I २०१७ में सरकार बदलने के बाद वो हिन्दू महासभा से जुड़ गये और उत्तर पदेश के अध्यक्ष बने Iरणजीत पहले भी कजी विवादों में आ चुके है I उनके पारिवारिक विवाद भी कुछ समय पहले सामने आये थे I ऐसे में हत्या राजनैतिक कारणों से है या पारिवारिक कारणों से अभी स्पष्ट नहीं है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
