Home » चौपाल » भड़ास » कायस्थ खबर चापलूस है, कायस्थ समाज के लोगो से पैसे लेता है ?

कायस्थ खबर चापलूस है, कायस्थ समाज के लोगो से पैसे लेता है ?

कायस्थखबर चापलूस है , कायस्थखबर को ऐसे लोग चला रहे है जो पैसे मांगते है या कायस्थखबर ने उससे पैसे ले लिए है ? कायस्थखबर को कायस्थसमाज के लोगो की सेवा करनी चाह्यी ना की उनसे पैसे मांगने जैसे काम करने करने चाह्यी, कायस्थखबर अपनी दूकान चला रहा है उसने मुझसे भी पैसे मांगे  I इस तरह के sms और बातें आज कल आपको काफी सुनने मैं मिल रही होंगी , कुछ लोग बाकायदा इसको लेकर एक अभियान भी चलाये हुए है  सिर्फ ५ महीने पहले आये इस न्यूज़ पोर्टल पर इतनी टेडी निगाहें हमें भी हैरान कर गयी , पहली बार कुछ अजीब सा लगा फिर सोचा तो समझ आया की आखिर  ५ जुलाई को हुए कायस्थखबर द्वारा आयोजित कायस्थखबर "परिचर्चा और संवाद " के बाद से  ही आखिर इन बातों और अफवाहों का सिलसिला क्यूँ चालु हुआ I क्या ये कायस्थ खबर की कायस्थ समाज मे स्वीकार्यता से तिलमिलाए लोगो का एक प्रोपेगैंडा मात्र है ? क्या सच मे कायस्थ खबर चापलूस है ? क्या सच मे कायस्थखबर लोगो से पैसे लेकर इवेंट करता है ? इन सब अफवाहों पर बहुत कुछ सोचने के बाद हमने कुछ विचार आपके सामने रख्खे है , जो शायद कायस्थ समाज मे हो रही इन बातो का जबाब देने मे सहायक होंगी I कायस्थखबर हमेशा से साफगोई से अपनी बात कहता रहा है आशा है आपको हमारी बातें बुरी नहीं लगेंगी क्या ये कायस्थ खबर की कायस्थ समाज मे स्वीकार्यता से तिलमिलाए लोगो का एक प्रोपेगैंडा मात्र है ? कहते है सफ़लता आपको कई ज़िम्मेदारिया भी देती है कोई आलोचक भी I कायस्थ खबर के पिछले ५ महीनो के छोटे से अनुभव ने हमें बहुत कुछ सिखाया , बहुत कुछ दिखाया भी I कुछ नये दोस्त बने , कुछ दोस्त दुश्मन भी बने , खैर कायस्थखबर का उद्देश्य दोस्ती और दुश्मनी करना नहीं था I हमारा उद्देश्य था कायस्थ समाज मे जागरूकता लाना I फरवरी के अंतिम दिनों मे जब वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस के आयोजन को लेकर समाज के मठाधीशो के अहम को हमने पास से देखा , उनकी एक दुसरे को निचे गिराने की आदत को देखा और उनके अपने नाम को ही आगे करने की मानसिकता को देखा तो कायस्थखबर के विचार का जनम हुआ I उद्देश्य था समाज के सामने सबकी खबरे लाना , समाज के लोगो की भड़ास सबके सामने लाना और हम वही कर रहे है I इस सारे मंथन मे कई पुराने लोगो से हमारे मतभेद हो सकते है I पर नये और बेह्टर कार्यकरने वालो की तलाश और उनको प्रोत्साहन देना हम करते रहेंगे I हां कायस्थखबर चापलूस है  हां हम ये स्वीकार करते है कायस्थखबर कायस्थ समाज के हर उस व्यक्ति का चापलूस है जो कायस्थों के लिए खड़ा होता है , जो कायस्थों के लिए सोचता है , जो कायस्थों के लिए काम करता है , अगर कायस्थ समाज के ऐसे लोगो की खबरों को आगे लाना चापलूसी है तो कायस्थखबर ऐसे चापलूसी हमेशा करेगा I जिनको भी कायस्थखबर से अपनी ऐसी चापलूसी करवानी है वो आगे आये कायस्थ समाज के हित मे काम करे I हां कायस्थखबर लोगो से पैसे लेता है  जी हां ये सच है की कायस्थखबर अपने संचालन और अपने सभी कार्यक्रमों को करने के लिए खर्च होने वाले पैसे को अपने समाज के और अन्य समाज के लोगो से विज्ञापन की कीमत पर लेता है I आज के इस दौर मे जब कोई भी संस्थान बिना पैसे के नहीं चल सकता है तो आपके सामने दो ही तरीके होते है १) डोनेशन के तोर पर लोगो से पैसे लेना  2) विज्ञापन के ज़रिये रेवेन्यु माडल डेवलप करना  हमने कायस्थखबर को डोनेशन लेने वाली संस्था बनाने की जगह स्वाबलंबी और लाभ कमाने वाली संस्था के तरह चलाने का निश्चय किया I ये सच है इसका शुरूआती पहले साल का सभी अनुमानित खर्च इसकी पैरेंट कम्पनी ब्रह्मम टेकनालाजीज ने उठाने का फैसला किया I मगर आगे चलाने के सारे खर्च कायस्थखबर अपने विज्ञापन से ही पूरा करता है I और  हमें इसमें कुछ बुरा भी नहीं लगता है I क्योंकि हम विज्ञापन के तोर पर मिलने वाले मूल्य के बदले अपने विज्ञापन दाता को पर्याप्त प्रचार और उसके बदले बेह्टर ROI की गारंटी देते है I जो हमें आपके प्यार और भरोसे के बदोलत हासिल होता है I कायस्थखबर अपने इवेंट्स मे भी पैसा स्पोंसेर्स से ही जुटाता है I और उन्हें उसके बदले उचित सम्मान भी देता है I ये आजकल का कार्पोरेट- सोशल तरीका है I जिसे हम बिलकुल गलत नहीं समझते है I कुछ तथाकथित लोग जरुर इसे बुरा कह सकते है हम उसका कुछ नहीं कर सकते है हाँ हम इसके बाद भी अपने सभी पुराने और नये विज्ञापन दाताओ से उम्मीद करते है की वो हमें ऐसे विज्ञापन देते रहेंगे I और कायस्थखबर अपने सभी विज्ञापन दाताओ को भरोसा दिलाता है की वो उनके प्रोडक्ट और व्यापार को आगे बढ़ाता रहेगा I कायस्थखबर अपने सुधी पाठकजनो से भी अनुरोध करेंगे की जब भी ऐसी कोई अफवाह सामने आती है वो तुरंत हमें kayasthakhabar@gmail.com पर मेल करे या फिर हमारे नम्बर 9654531723 पर फोन कर सकते है I हम हमेशा ऐसी बातो का समुचित उत्तर देते रहेंगे I    

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर