राजस्थान से कायस्थ महासभा की खुली चेतावनी : कायस्थ समाज को अनदेखा किया तो भाजपा को भुगतने होंगे परिणाम – विवेक श्रीवास्तव
बिहार चुनाव में कायस्थ समाज की अनदेखी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुत महंगा पड़ेगा ।
पूरा कायस्थ समाज भाजपा द्वारा समाज की उपेक्षा से आहत है और पुरे देश में भाजपा के प्रति आक्रोश है बिहार में कायस्थो की अनदेखी का परिणाम भाजपा को पुरे देश में चुकाना पड़ेगा ।
कायस्थ एकता दिखा दे समय आ चूका है ।
जनसंघ के जमाने से कायस्थ समाज भाजपा के साथ रहा ।
पार्टी को कायस्थ समाज द्वारा सींचा गया कई कायस्थो ने पार्टी की निस्वार्थ सेवा की मगर लगातार भाजपा द्वारा कायस्थ समाज की अनदेखी करने से आज समाज आहत है और इसका उदाहरण है की 1952 में समाज के 40 विधायक थे और आज सिर्फ 4 रह गए है और एक सोची समझी साजिश के तहत बिहार के कायस्थ सिटिंग विधायक को भी टिकट नही दी गयी है।
हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को बता देना चाहते है की भले ही आप हमारे समाज की अनदेखी करो मगर ये याद रखे कायस्थ समाज बिहार व् उत्तर प्रदेश व् हर राज्य में परिणाम प्रभावित करने में सक्षम है ।
और ये खुली चेतावनी कायस्थ समाज की अगर हमारी मांग को अनदेखा किया तो उत्तर प्रदेश व् आगे के सभी चुनावो में इसके परिणाम देखने को मिलेंगे । सोमवार तक अगर हमारे टिकटो पर फैसला नही लिया जाता है तो राजस्थान से कायस्थ महासभा के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता बिहार कूच करेंगे और वहाँ एक एक सीट पर भाजपा की राजस्थान की असलियत सामने रखेंगे । राजस्थान की भाजपा सरकार की असलियत बिहार पहुचती है तो ये भाजपा नेता समझ सकते है परिणाम क्या होंगे ।
हम मांग करते है राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ,केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ,शत्रुघ्न सिन्हा सांसद पटना साहिब से हमारी जायज मांगों को मनवाये व् अपनी स्तिथि इस प्रकरण पर साफ करे आप समाज के साथ है या नही ।
जय चित्रांश
विवेक श्रीवास्तव
कायस्थ युवा संघ राजस्थान प्रदेश