Home » मुख्य समाचार » 2017 यूपी चुनावों के लिए बसपा की पहली संभावित लिस्ट मे 4 कायस्थ उम्मीदवार

2017 यूपी चुनावों के लिए बसपा की पहली संभावित लिस्ट मे 4 कायस्थ उम्मीदवार

बिहार चुनाव अभी भले ही ख़तम नहीं हुए हो पर बहुजन समाज पार्टी ने २०१७ के यूपी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है I इस सिलसिले मे पहली लिस्ट लगभग तैयार हो गयी है जिसमे १०० सीटो पर नाम लगभग फाइनल कर लिए गये है I सूत्रों की माने तो जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जायेगी I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4 सीटो पर कायस्थ उम्मीदवारो के नाम फाइनल हो चुके है जिनमे बरेली और इलाहबाद की सीटे कही जा रही है गौरतलब है की बसपा पहले की विधान सभा के अलावा किसी और चुनाव मे भाग ना लेने की घोषणा कर चुकी थी और उसके लिए महत्पूर्ण सिर्फ २०१७ का चुनाव है I बहराल कायस्थ खबर इस जानकारी को अपने पाठको तक इसी लिए पहुंचा  रहा है की आने वाले यूपी चुनाव मे कायस्थ समाज की भूमिका और प्रभाव बहुत महत्पूर्ण रहने वाली है I  

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर