संविधान निर्माता दिवस और चित्रांश दिवस मे बंटा कायस्थ समाज : राजेन्द्र बाबू को सिर्फ जाती नहीं देश का गौरव बनाने की जरुरत
3 दिसम्बर को देश की सबसे बड़ी और पुरानी संस्था अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने अपने संस्थापक को श्रधांजलि देने हेतु उनके जन्मदिन को संविधान निर्माता दिवस मनाने के तोर पर लिया तो उसका समर्थन कायस्थ व्रंद , जय चित्रांश आन्दोलन , कायस्थ फ़ौंडेशन ट्रस्ट , कायस्थ युवा दल जैसे तमाम संगठनो ने किया और ये बात निकल कर आयी की इस साल से भारतीय संविधान के निर्माता और संविधान सभा के अध्यक्ष और पूर्व रास्ट्रपति को उनका वास्तविक हक़ देने के लिए सभी समाज का सहयोग भी लिए जाएगा
पर कुछ गुमनाम संगठन राजेन्द्र प्रसाद को सिर्फ जाती विशेष के तोर पर भी लगे है उनका कहना है की चित्रांश डे मनाने से ही राजेन्द्र बाबू को श्रन्धान्जली दी जा सकती है I
इस पर प्रतिक्रिया देते ही बाड़मेर राजस्थान मे कायस्थ युवा दल की तरफ से संविधान निर्माता दिवस मना रहे विवेक श्रीवास्तव कहते है बड़े दुःख के साथ आज ये कहना पड़ रहा है की आज 3 दिसम्बर प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्म दिवस को जब समस्त कायस्थ समाज व अधिकतर समाजिक संगठनो द्वारा संविधान दिवस के रूप में मनाने के निर्णय के बावजूद कुछ लोग उसको अंतरास्ट्रीय चित्रांश दिवस के रूप में मना रहे है इससे हमारी एकता का पता चलता है और डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी जो पुरे भारत में सम्मान के हकदार है उनको सिर्फ कायस्थ समाज से जोड़कर कही वो लोग उनका अपमान तो नही कर रहे है I
गौरतलब है की कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव जिन्होंने इस मुहीम को आगे बढ़ाया हुआ था सड़क दुर्घटना पत्नी के ICU मे एडमिट होने के बाबजूद लोगो से इस महापुरुष के जनम दिन पर संविधान निर्माता दिवस की मुहीम को कमज़ोर ना पड़ने देने की अपील कर रहे है
वही कायस्थ वाहनी के पंकज भैया भी खुअल कर संविधान निर्माता दिवस के लिए आगे आये है I सिंगापुर मे भी उनका संगठन डा राजेन्द्र प्रसाद का जनम दिवस मना रही है
गोरखपुर के कायस्थ विकास परिषद् के रास्ट्रीय सचिव श्री अभय सिन्हा ने कायस्थ खबर को फोन करके बताया की कायस्थ विकास परिषद संविधान निर्माता दिवस के ही पक्ष मे वो चित्रांश दिवस मनाने के विचार के साथ नहीं I केवीपी ने इस मुद्दे पर अपनी सभी इकाइयों को 3 दिसम्बर को संविधान निर्माता दिवस को कहा है
अभाकम यूपी के डा अरविन्द ने युवाओं से अपील जारी करते हुए कहा है की सब लोग इस मुहीम को आज अपने मतभेद भुला कर साथ आये और सरकार को सन्देश दें की वो डा राजेन्द्र प्रसाद को सम्मान दें
इनके अलावा जय चित्रांश कल्याण समीति - गोविन्द कुमार खरे ,स्नेह के अपर्णा श्रीवास्तव ,,कमला प्रसाद सोसिटी आफ इन्द्रस्तीयास फैम्लीज के राजेश श्रीवास्तव , नील कमल साह्तियक सांस्कृतिक एव सामाजिक संस्था के पवन श्रीवास्तव , कायस्थ पाठशाला के दिलीप श्रीवास्तव(दीपू) ने भी संविधान निर्माता दिवस के समर्थन मे अपने कार्यक्रमों की जानकारी कायस्थ खबर को भेजी है
कायस्थ खबर भी आपसे डा राजेन्द्र प्रसाद जी के जनम दिवस को संविधान निर्माता दिवस के तोर पर मनाने की अपील करता है , आप अपने सुझाव कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है