फरीदाबाद में “ग्रेफा चित्रांश परिवार मिलन समारोह” धूमधाम से मनाया गया
ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले चित्रांश परिवारों को एकसाथ जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया है। इसकी शुरुआत चित्रांशी और प्रसिद्ध कवयत्री नमिता राकेश और उनके पति राकेश नमित (श्रीवास्तव) ने की है। इस कार्य में वरिष्ठ चित्रांश और समाज सेवी श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ भी उनके साथ हैं। 26 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले चित्रांश परिवारों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रक्खा गया जिसमे सभी चित्रांश और चित्रंशियों ने अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का कुशल सञ्चालन नमित राकेश (श्रीवास्तव ) ने किया.
सभी उपस्थित लोगों ने इस शुरुआत का दिल खोल कर स्वागत किया। सभी ने अपनी सहमति दर्शाते हुए इस आयोजन को और भी बड़ा रूप देने के प्रति अपना पूरा योगदान, समर्थन और हर प्रकार से सहयोग देने का वादा किया। चित्रांश श्री निर्मल कुलश्रेष्ठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ कायस्थों ने अपना हुनर न दिखाया हो। राकेश नमित (श्रीवास्तव) ने कहा कि हम चित्रांशों को एकजुट होकर इस मुहिम को और भी आगे बढ़ाना है।
उन्होंने आगामी योजनाओं की रूपरेखा रक्खी जिसका हरेक ने स्वागत किया। नमिता राकेश ने कहा कि हम सभी सक्षम हैं।हम सभी अच्छे पदों पर हैं। अगर हम सभी अपने व्यस्त समय से थोड़ा समय कायस्थ समाज को अर्पित करें तो हम अपने इस परिवार को और भी मज़बूत कर सकते हैं। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। नमिता राकेश ने आगे कहा कि उन्हें यह प्रेरणा माननीय श्री आर के सिन्हा जी से मिली है जो दिल्ली में हर माह संगत पंगत का आयोजन करते हैं और सबको एक साथ रखने का अहम काम कर रहे हैं।
नमिता राकेश ने कहा कि उनकी इच्छा है कि हम शीघ्र ही इस "ग्रेफा चित्रांश सभा" के अंतर्गत एक ऐसा आयोजन करें जिसमे हम श्री आर के सिन्हा को अपने ग्रेटर फरीदाबाद में बुलाए। सभी ने करतल ध्वनि से इस बात का स्वागत किया। परिवार मिलान समारोह में सर्व श्री संजीव दयाल,भास्कर,अमित,आशुतोष,प्रदी प,सजल,अशोक,विनोद,मोहित,कुशाग् र,विकास,पुष्परंजन एवं अन्य चित्रांश सपत्नीक अपने परिवारों के साथ उपस्थित थे।