झारखंड ABKM प्रदेश अध्यक्ष MBB सिन्हा का इस्तीफ़ा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष MBB सिन्हा ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है I कायस्थ खबर को भेजे अपने इस्तीफे के प्रति में उन्होंने संगठन पर पिछले १ साल में कोई रणनीति ना बना पाने का आरोप लगाया है I ABKM के सूत्रों के अनुसार उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है , नाम ना बताने की शर्त पर ABKM से जुड़े पदाधिकारी ने कायस्थ खबर को बताया की संगठन उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें रास्ट्रीय स्तर पर लाने की योजना बना ही रहा था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया Iकायस्थ खबर इस्तीफे की प्रति को नीचे पब्लिश कर रहा हैप्रेषक:महथा ब्रज भूषण सिन्हाकिशोरगंज, पथ सं. 6हरमू रोड, रांची.सेवा में,राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, (श्री आशीष पारिया एवं श्री विश्वविमोहन गुट)चौथियान, मैनपुरी, आगरा. विषय:- झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष पद (श्री आशीष पारिया एवं श्री विश्वविमोहन गुट) से त्याग पत्र.महाशय,सम्मान पूर्वक सूचित करना चाहता हूँ कि एक वर्ष बीतने के बावजूद, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा महासभा के वैधानिक अस्तित्व को न बचा पाने, पदाधिकारियों की अहंकारी प्रवृति एवं स्वेच्छाचारिता के प्रकटन के बाद मुझे अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नजर नहीं आ रहा.दूसरी ओर, जहाँ राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने में ही झगड़ते हों, वहां समाजसेवा क्या होगी? मेरी कोई पद लिप्सा नहीं. पद लिप्सा एवं महत्वाकांक्षा से लबरेज समुदाय का मै अंग बनना नहीं चाहता. मै कायस्थ समाज की सेवा अपने विद्यमान साधन एवं सामर्थ्य से करता रहूँगा.अतः मैं अपने सहयोगियों सहित आपकी अध्यक्षता में चल रही टीम से त्याग पत्र समर्पित करता हूँ एवं अब इस गुट में कोई भी पद मैं लेना नहीं चाहता. अनुरोध करता हूँ कि यथाशीघ्र त्याग पत्र स्वीकृत कर अनुग्रहित की जाय.सादर,भवदीय,महथा ब्रज भूषण सिन्हाकिशोरगंज, पथ सं. 6, हरमू रोड, रांची.प्रतिलिपि: श्री विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय महामंत्री को सूचनार्थ एवं त्यागपत्र स्वीकृति की सूचना प्रदान करने का अनुरोध.(कंप्यूटर प्रति है, अतः हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है. कागजी प्रति बाद में प्रेषित कर दी जायेगी.)
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
