
आईएएस चित्रांश अमिताभ कांत आज से संभालेंगे नीति आयोग का सीईओ का कार्यभार
आईएएस चित्रांश अमिताभ कांत को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया है. कांत इससे पहले में संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) में सचिव थे . कल रिटायर होने के बाद नीति आयोग में सीईओ का पद संभालेंगे .अमिताभ 1980 केरल बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 'मेक इन इंडिया' के क्षेत्र में बेहतरीन काम करते हुए अमिताभ ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है. अमिताभ कांत दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं. देश में निर्माण और औद्योगिक विकास के लिए औद्योगिक नीति और रणनीति के कार्यान्वयन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अमिताभ कांत को नीति आयोग का सीईओ बनाने के बाद नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने कई और अधिकारियों के विभाग बदले हैं और नयी जिम्मेवारियां सौंपी हैं. कैबिनेट ने विनिवेश सचिव आराधना जौहरी का तबादला कर उन्हें उद्योग सचिव बना दिया है.
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
