
अभाकाम का सम्मान समारोह “लक्ष्य २०१७” १७ अप्रैल को , युद्ध स्तर पर तैयारिया जारी
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सामाजिक सशक्तिकरण एवं राजनैतिक भागीगारी अभियान के तहत १७ २०१६ अप्रैल को लखनऊ में प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मलेन एवं सम्मान समारोह (लक्ष्य २०१७ ) को आयोजित किया जा रहा है , जिसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारियां जारी हैअभाकम के डा मुकेश श्रीवास्तव कायस्थ खबर को बताया की इसके लिए लखनऊ में कल एक बैठक का आयोजन प्रदेश कार्यालय लखनऊ मे हुआ जिसमे 17april के कार्यक्रम कि तैयारी के परिपेक्ष्य मे बैठक करते हुये राष्ट्रीय महामंत्री विशव वीमोहन कुलश्रेष्ठ , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव , प्रदेश अध्यक्ष (up )dr रमेश श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव राष्ट्रीय युवा सचिव मुकेश सहारा और अन्य पदाधिकारियो ने हिस्सा लियाअभाकाम के अनुसार इसके लिए सभी को निमंत्र्ण पत्र भेजे जा रहे है और ये यूपी चुनाव २०१७ के लिए भी कायस्थ समाज की रणनीति का एक नया अध्याय आरम्भ करने में सहायक होगा
Congratulations Aashu Bhatnagar jee.
Your dedication for Kayastha community is help us to do something for community.