राजू श्रीवास्तव समेत 4 कायस्थों को मिलेगा यूपी सरकार से यश भारती सम्मान
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोच्च यश भारती सम्मान समारोह 21 मार्च को आयोजित किया जाएगा। सीएम अखिलेश यादव यश भारती के साथ ही बेगम अख्तर और अहिल्याबाई एवार्ड से भी पात्र हस्तियों को सम्मानित करेंगे। अवार्ड वितरण समारोह डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में होगा।सूत्रों के अनुसार जो 22 विभूतियां यश भारती सम्मान के लिए अब तक चुनी जा चुकी हैं जिनमे 4 कायस्थ होने की जानकारी आ रही है ।
उनमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, फिल्मकार सुधीर मिश्रा, खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता, अनवर जलालपुरी, इतिहासकार इरफान हबीब, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज, फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन, गायिका कमला श्रीवास्तव, कथक नृत्यांगना कुमकुम आदर्श, गजल गायक इकबाल अहमद सिद्दीकी, व्यंग्यकार अशोक चक्रधर और गायिका सुरभि रंजन उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान, अनुराग कश्यप, अनुज कुमार चौधरी, सीमा पुनिया, सुनील कुमार राणा, स्थवी अस्थाना, विजय सिंह चौहान, मेजर एके सिंह, अपर्णा कुमार के नाम हैं। इनमें से 9 विभूतियां लखनऊ से हैं। हालांकि चयनित नामों को लेकर आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वे इनकी प्रोफाइल तक शेयर नहीं कर रहे।