
ABKM विवाद : यह सच है कि ABKM नेतृत्व विहीन है -MBB सिन्हा
यह सच है कि ABKM नेतृत्व विहीन है. बेचैनी चार माह की नहीं, विगत 15 वर्षों से है. जब माली ही बाड को खाने लगे तो समाज को बेचैन होना लाजिमी है.लल्लू गए -कल्लू आये. यह परिपाटी भी एक दिन समाप्त होगी. हम उस समाज के अंग हैं, जहाँ पद लोलुपता, निजी स्वार्थ, नाम की चाह एवं स्व अहंकार ने जड़ें जमा ली है. हम उससे बाहर आने का प्रयास ही नहीं कर रहे. स्व गान में मशगुल समाज की तन्द्रा तोड़ने का प्रयास करने का साहस एवं दम-ख़म कौन दिखाए, यह यक्ष प्रश्न है. वर्तमान संस्कृति ऐसी है कि समाज के भार ढोनेवाले श्रवण कुमार की सवारी करनेवाले ही उसके टांगो को जख्मी करते हैं. ढोंग ऐसा है कि हर व्यक्ति अपने को सबसे बड़ा समाज सेवक साबित करने में ही लगा हुआ है. लेकिन यह भी सच है कि रात आई है तो सवेरा भी निश्चित होगा.MBB सिन्हाइस ABKM विवाद के संदर्भ में हमें कुछ जबाब मिले उन्हें आप नीचे दिए लिंक पर पढ़ सकते हैABKM विवाद : "A.B.K.M. में छटपटाहट क्यों" - संजीव सिन्हा ABKM विवाद : यह सच है कि ABKM नेतृत्व विहीन है -MBB सिन्हा ABKM विवाद : संजीव जी अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा " से इतनी नफरत क्यों -बृजेश कुमार श्रीवास्तव ABKM विवाद : यदि ए बी के एम में कायस्थ एकता करने की आज छटपटाहट " आ गयी हैं तो कौन सा अपराध हो गया हैं - बृजेश कुमार श्रीवास्तव ABKM विवाद : 'मत' भेद कभी भी 'मन' भेद नहीं बनने चाहिए - ललित सक्सेना
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
