विवेक बाड़मेरी को अभाकाम गुजरात प्रदेश प्रभारी युवा से पद मुक्त किया गया
विवेक बाड़मेरी को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गुजरात प्रदेश प्रभारी युवा की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है , इसकी अधिसूचना मनोज सक्सेना युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ABKM ने जारी करते हुए कहा की विवेक ABKM.के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे है इसलिए उन्हें हटाया जा रहा हैकायस्थ खबर से इस मामले में बात करते हुए अभाकाम के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव ने बताया की की अभाकाम की पूरी टीम इस समय १७ अप्रैल को लखनऊ में प्रदेश के विराट कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारियों और उसे सफल बनाने के प्रयासों में लगे हुए है , इसलिए हम इन सब बातो को इग्नोर कर रहे थे I मनोज सक्सेना जी के निर्णय का हम सभी स्वागत करते हैं