१७ अप्रैल को कानपुर में किसी कार्यक्रम की जानकारी नहीं , कायस्थ समाज को व्यर्थ के विवादों से बचना चाह्यी – आर के सिन्हा
कायस्थ समाज को बिना वजह विवाद से बचना चाह्यी , ये कहना है रास्ट्रीय कायस्थ महापरिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे एक कार्यक्रम में आर के सिन्हा के नाम को बाद में छापे जाने के विवाद पर I कायस्थ खबर से राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने इस बाबत बात करते हुए बताया की १७ अप्रैल को वो लखनऊ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित प्रदेश कार्यकर्ता सम्मलेन में जा रहे हैं I कानपुर में होने वाले किसी कार्यक्रम की उन्हें कोई जानकारी नहीं है और ऐसे किसी भी कार्यक्रम के लिए उठे विवाद से वो खुद को अलग करते हैगौरतलब है की आर के सिन्हा आज देहरादून में हैं और कल सुबह ८ बजे लखनऊ में होंगे I जहाँ शाम को कायस्थ समाज के लिए उनका कार्यक्रम संगत और पंगत होगा I उसके बाद १७ अप्रैल को अभाकाम के सम्मलेन में शिरकत करेंगे I आर के सिन्हा इसके बाद अगले २ दिन हरिद्वार में होंगे जहाँ उनके कुछ कार्यक्रम होंगे I जिसके बाद २० अप्रैल को वो पटना होंगेसमर्थको द्वारा उनके नाम को बाद में छपे होने पर रोष जताने पर उन्होंने अपने समर्थको को विवादों से दूर रहेने की सलाह दी I उन्होंने कायस्थ खबर को बताया की की सैकड़ो संस्थाओं ने बिना उनकी लिखित सहमति के उनको अपना संरक्षक लिख दिया है I और उसी आधार पर वो उनका नाम लिख देते है I हालांकि आर के सिन्हा कायस्थ समाज के हित में किसी भी संस्था से अपना नाम जोड़े जाने पर आपत्ति नहीं करते है I लेकिन फिर उनका नाम किसी भी संस्था में छापे जाने से पूर्व अगर उनके संज्ञान में दिया जाए या फिर उनसे सहमति ले ली जाए तो समाज हित में होगा Iआर के सिन्हा ने ऐसे सभी विवादों से कायस्थ समाज को दूर रहने को कहा और समाज हित में आगे बढ़ने को कहा है I हालांकि सोशल मीडिया पर इसको लेकर संस्था के रास्ट्रीय महासचिव मयंक श्रीवास्तव से जबाब मांगे जाने शुरू हो गये है I और अभी तक मयंक श्रीवास्तव या किसी और पदाधिकारी की और से कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
