अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के हमारे सभी वयोवृद्ध ,बुजुर्ग, पुराने सम्मानित पदाधिकरीगणो से राष्ट्रीय कार्यसमिति अखिल भारतीय कायस्थ महासभा विनम्र अनुरोध कराती है की अपने सभी अगले पिछले मन मुटावों , अंतर्द्वन्द्वओं, पूर्व और पश्च धारणाओं को त्याग कर खुले मन और अपने पन के साथ 17 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में पधारने की कृपा करें । ताकि आपके अनुभवों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आपके हम सब युवा कार्यकर्ता महासभा और संघटन को समाज के लिए उपयोगी बनाने केलिये उत्साह पूर्वक कार्य करसकें ।इस बयान के सोशल मीडिया पर जारी होते ही कायस्थ समाज ने जबरदस्त प्रतिक्रया दी है I समाज के लोगो ने इस कदम का स्वागत किया है I लोगो को इंतज़ार अब बाकी लोगो की प्रतिक्रया का है गौरतलब है की लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में ॐ जी माथुर , आर के सिन्हा , पवन वर्मा , सुबोधकांत सहाय समेत यूपी के सभी विधयाको ने हामी भरी है I इस कार्यक्रम में कई विशिष्ठ लोगो को उनकी समाज के प्रति की सेवा और प्रतिबधता के लिए भी सम्मानित किया जाएगा
अभाकाम की बड़ी पहल , १७ अप्रैल के कार्यक्रम में सभी को बुलावा , लोगो के चेहरे खिले
१७ अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए अभ्काम के रास्ट्रीय अध्यक्ष डा पारिया और रास्ट्रीय महामंत्री द्वारा जारी किये गए संयुक्त बयान ने कायस्थ समाज में लोगो को फिर एक बार सकारात्मक दिशा में सोचने पर मजबूर कर दिया है I कायस्थ खबर को भेजे इस संयुक्त बयान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पूर्व अध्यक्षों और पदाकारियो को अभाकाम में संरक्षक के तोर पर जुड़ने को कहा गया है I
डा आशीष पारीया और विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ द्वारा जारी इस बयान को कायस्थ खबर पूरा उसी तरह प्रकाशित कर रहा है