
“कायस्थवृन्द” की मंडलीय बैठक इंद्रापुरम गाजियाबाद में सम्पन्न
कायस्थ एकता के प्रतीक के रुप में "कायस्थपौध" लगाने की गम्भीर अपील के साथ "कायस्थ हित " में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के साथ "कायस्थवृन्द" की मन्डलीय बैठक गाजियावाद में सम्पन्न।इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलो द्वारा कायस्थ समाज की गहरी उपेक्षा किये जाने पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी।उन्होने कायस्थ समाज के ऊपर होने वाले अत्याचार व शोषण का जमकर प्रतिरोध करने एवम विभिन्न चुनावो में जमकर मतदान करने की अपील की।
कविता सक्सेना ने बताया कि शीघ्र ही कायस्थसमाज को जागरुक व प्रेरित करने का सघन अभियान चलाया जायेगा।सह मुख्य समन्वयक "कायस्थवृन्द" एच० एस० खरे ने स्पष्ट किया कि"कायस्थ वृन्द" को मात्र कायस्थो की वैचारिक एकता वाला मंच माना जाना चाहिये।उन्होने बताया कि विमिन्न कायस्थ संगठन एवं सक्रिय कायस्थ ही कायस्थवृन्द की शक्ति है।इसी क्रम में दीपक श्रीवास्तव, सह मुख्य समन्वयक "कायस्थवृन्द"ने मोहल्ला स्तर पर कायस्थजागृति अभियान चलाने पर बल दिया।उन्होंने अवगत कराया कि शीघ्र ही इलाहाबाद् में अनेक कायस्थ संस्थाओ व सक्रिय कायस्थो के सहयोग से "कायस्थवृन्द" के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध युवा कायस्थ नेताद्वय पवन श्रीवास्तव के संयोजन व सुमित श्रीवास्तब के सह संयोजन में वरिष्ठ श्रमिक नेता बाबू कृपा शंकर श्रीवास्तव का जन्मदिवस बड़ी संख्या मे कायस्थपौधे लगाकर मनाया जायेगा।मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी से मतभेद भुुलाकर विषयो विशेष पर मतैक्यता बनाने की अपील की आये हुये अतिथियो के प्रति आशीर्वाद एसोशियेट्स एवम् बिल्डर्स के प्रबन्ध निदेशक सतीश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
