क्या संगठन को बचाए रखने की जद्दोजहद कायस्थ समाज की एकता पर भाई पड़ी ? आखिर किस बात का डर है धीरेन्द्र श्रीवास्तव कोऐसे में बड़ा सवाल ये है की क्या कायस्थ वृंद में टूट , चित्रांश वेलफेयर ट्रस्ट की असफलता के बाद इसका होना धीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा कर रहा है I गौरतलब है की धीरेन्द्र श्रीवास्तव इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तोर पर आमंत्रित थे लेकिन इलाहबाद में बाड़ के चलते वो कार्यक्रम में नहीं जा सके I लेकिन कायस्थ वृंद की और से वहां एच एस खरे और उनके राजनातिक प्रकोष्ट के संयोजक और कायस्थ वाहनी के अध्यक्ष मौजूद थे I ऐसे में कायस्थ वृंद के टूट जाने के डर से धीरेन्द्र ने इस पर जबाब देने से मना कर दिया ऐसे में बड़ा सवाल अब ये खड़ा हो गया है की कायस्थ वृंद के धीरेन्द्र श्रीवास्तव के लिए कायस्थ समाज महत्वपूर्ण हो गया है या कायस्थ वृंद के ४-६ पदाधिकारी I कहीं ऐसा तो नहीं की धीरेन्द्र श्रीवास्तव अब कायस्थ वृंद को वो दिशा नहीं दे पा रहे हैं जिसकी उम्मीद उनसे कायस्थ समाज कर रहा था ? या फिर धीरेन्द्र श्रीवास्तव भी उन्ही फेस्बुकिया नेताओं की कतार में आ गए है जिनका असर अब कम हो रहा है कायस्थ खबर विभिन्न कायस्थ संगठनो से भी इस पर विचार आमंत्रित कर रहा है आप सभी अपने विचार हमें नीचे कमेन्ट बाक्स में दे सकते है
कायस्थ महासम्मेलन में साईं भजनों पर टिप्पड़ी करने से कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव का इनकार, धीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व पर उठे सवाल
कायस्थ महासम्मेलन में साईं भजनों पर टिप्पड़ी करने से कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इनकार कर दिया है I कायस्थ खबर ने जब कल हुए इस कार्यक्रम में साईं भजनों पर कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव से बात की तो हमेशा इस मुद्दे पर प्रखर रहेने वाले धीरेन्द्र श्रीवास्तव जबाब देने से बचते नजर आये I