लखनऊ में ३० लोग भी दारुलशफा में नहीं पहुचे , क्या गेस्ट आफ आनर विवाद के आरोपी पति पत्नी के इस्तीफे ना देने से अभाकाम पारिया गुट का जनाधार कम हो रहा है
कायस्थ खबर ब्यूरो I शुक्रवार को लखनऊ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जिसमे ३० लोग भी दारुलशफा में नहीं पहुचे I लखनऊ में आयोजिट इस कार्यक्रम में परिया गुट के कमल कुमार श्रीवास्तव, डा० रमेश चंद्र श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव जैसे पदाधिकारियो की मौजूदगी भी लोगो को नहीं बुला सकी जिसके चलते लोगो के मन में एक ही सवाल था की क्या गेस्ट आफ आनर विवाद के आरोपी पति पत्नी के इस्तीफे ना देने से अभाकाम पारिया गुट का जनाधार कम हो रहा है Iवही दूसरी और इस जिलास्तरीय इस बैठक में अखिल भारतीय महासभा पारिया गुट की राष्ट्रीय महिला संयोजिका और महासभा के लोह पुरुष स्व एस एस लाल की धर्म पत्नी सविता एस एस लाल की धर्मपत्नी की अनुपस्थिति भी कई सवाल खड़े कर गयी है I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के ही एक पदाधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कायस्थ खबर से कहा की समीक्षा बैठक की जगह इस कार्यक्रम का होना अपने आप में पारिया गुट की कार्यशैली पर सवाल कर रहा है Iऐसे में समाज के प्रसिद चिन्तक भी इस बात को स्वीकार रहे है की कहीं ना कहीं पारिया गुट गेस्ट आफ आनर विवाद के आरोपी पति पत्नी के इस्तीफे ना देने के चलते दबाब में है और जल्दबाजी में इस तरह के आयोजन करके मुद्दों से ध्यान हटाने की असफल कोशिश कर रहा है I इससे अंतत पारिया गुट को ही नुक्सान होना है क्योंकि २० दिन बाद भी इस्तीफे ना होने और समीक्षा बैठक की जगह इस तरह के कार्यक्रम करने से कायस्थ समाज का कोई भला नहीं होना है