कायस्थ खबर एक्सक्लूसिव: गाजियाबाद से अशोक श्रीवास्तव लड़ेंगे चुनाव – बीजेपी से टिकट की कर रहे है उम्मीद, कायस्थ समाज से साथ आने की अपील की
गाजियाबाद में संगत पंगत करा कर चर्चा में आये प्रसिद कायस्थ नेता और बीजेपी के लघु उधोग शाखा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव(घूकना वाले ) ने गाज़ियाबाद विधान सभा से चुनाव लड़ने के संकेत दिए है I संगत पंगत में राजस्थान के एक स्ट्रिंगर के उठाये विवाद को अनावश्यक बताते हुए उन्होंने कायस्थ खबर से बात चीत के दौरान ये बात कही I
ज़रूर पढ़े :चित्रांश अशोक श्रीवास्तव : ३० सालो से दिल्ली एनसीआर में समाज सेवा को समर्पित एक आवाज़
अशोक श्रीवास्तव (घूकना वाले ) ने बताया की कुछ ऐसे लोग गाज़ियाबाद में उनके सफल कार्यक्रम की सफलता से घबरा कर ऐसे प्रोपेगैंडा को हवा दे रहे है I उन्होए इस स्ट्रिंगर के पीछे किसी बीजेपी के ही कायस्थ बंधू का ही होने की भी संभावना जताई जो सिर्फ इसलिए की गाज़ियाबाद से कायस्थ को बीजेपी से टिकट ना मिल जाए , इसलिए ऐसे विवाद को हवा दे रहे हैं
संगत पंगत में अनावश्यक उठे विवाद पर उन्होंने कहा की वो बीजेपी की लघु उधोग शाखा के प्रदेश अध्यक्ष है और खुद अपने लिए टिकट चाह रहे है ऐसे में समाजवादी पार्टी को कायस्थों के वोट देने की सारी बातें हवाई है I उन्होंने सिकंदर यादव के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम सत्ल देने को अपने व्यक्तिगत संबंधो की बात बताया I उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा की राजनीती में राजनैतिक सम्बन्ध और व्यक्तिगत सम्बन्ध अलग अलग बातें है और अगर उन्होंने व्यक्तिगत सम्बन्ध को साध कर कायस्थ समाज के लिये कार्यक्रम स्थल का चुनाव किया तो इसमें क्या बुराई है I उन्होंने खाने के पैसे को लाकर उठे विवादों को साफ़ करते हुए कहा की खाने , साउंड , बैनर आदि सभी खर्चे कायस्थ समाज के एकत्रित किये पैसे से ही किये गए है I
उन्होंने कहा की जो लोग किसी ख़ास गुटबाजी के कारण निमंत्र्ण ना मिलने से नाराज है उनसे वो क्षमा मांगते है और इसकी समीक्षा जल्द ही आगामी बैठक में की जायेगी I समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता है
ज़रूर पढ़े : स्वजनों के स्वयंस्फूर्ति कार्यक्रम संगत-पंगत की कड़ी में आज जुड़ा एक रत्न , गाजियाबाद में अशोक श्रीवास्तव (घूकना ,ग़ाज़ियाबाद) ने दिखाई कायस्थ समाज की ताकत
ऐसे में संगत पंगत को लाकर उठे विवाद को उन्होने अनावश्यक बताते हुए कायस्थ समाज को उनके साथ खड़े होने की अपील की है ताकि उनको बीजेपी से टिकट मिलने में कायस्थ समाज का दबाब रंग ला सके