इलाहाबाद में कायस्थों ने दिखायी अपनी ताकत, के के श्रीवास्तव बने सूत्रधार
इलाहाबाद की शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र में कायस्थों ने अल्लापुर के तुलसी पार्क में बैठकबाजी कर सुस्वादिस्ट बाटी-चोखा,खीर व दाल-भात,तरकारी एवं पूड़ी कचौड़ी का आनन्द लेते हुए अपने रविवार के अवकाश का आनन्द उठाया | इस बीच इलाहाबाद के लगभग सभी कायस्थ सामाजिक कार्यकर्त्ता जुटे व गपशप में मशगुल रहे | मोदी के नोद बंदी से लेकर उत्तर प्रदेश के चुनाव तक की समीक्षाए हुई। हँसी ठिठोली हुई,पारिवारिक वातचीत हुई और एक दूसरे की खिचाई भी हुई | इस आयोजन की सबसे बड़ी बात यह हुई कि यह आयोजन बिना किसी कारण सिर्फ कायस्थों को एक दूसरे के साथ बैठकर पारस्परिक संबंध स्थापित करने के दृष्टिकोड से किया गया।
जरुर पढ़े : कायस्थ खबर चुनावी चर्चा : बदल रहे है इलाहबाद उत्तरी के समीकरन, सपा से के. के. श्रीवास्तव तो निर्दलीय अश्वनी श्रीवास्तव भी है मैदान में
उक्त कार्यक्रम/भोज को आयोजित करने के सूत्रधार की भूमिका अदा की के के श्रीवास्तव जिसमें उनकी मदद की दिलीप श्रीवास्तव ए्वं रामूदादा ने उत्तसाह वर्धन एवं मार्ग दर्शन हेतु उपस्थित रहने वालों में श्री टीपी सिंह, मेजर हर्ष,राजीव बर्मा एवं धीरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ हजारो की संख्या में कायस्थ जन मौजूद रहे। यहां तक कि महिलाओों ने भी बड़चढ़ कर हिस्सा लिया।
ज़रूर पढ़े : हर कायस्थ पैदा होने के साथ कायस्थ संगठन का सदस्य है- संगठनों के सदस्यता शुल्क लेने पर संगत पंगत में बोले आर के सिन्हा