
चुनावीचर्चा : सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रचार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा आज और कल इलाहबाद में
कायस्थ खबर डेस्क I इलाहाबाद में राजनैतिक सरगमी अब चरम पर है I कायस्थ बाहुल्य इस सीट पर भाजपा ने वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा को सिद्धार्थ नाथ सिंह के प्रचार में उतारा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार इलाहबाद में झूसी में उनकी सभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है Iकायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा के सिन्हा के आने से इलाहबाद के कायस्थों में बहुत उत्साह है I और इस बार बीजेपी के उम्मीदवार सिद्धार्थ नाथ सिंह की जीत पक्की मानी जा रही है Iगौरतलब है की आर के सिन्हा आज के दौर में कायस्थों में सामाजिक नेता के तोर पर स्थापित हो चुके है और बीजेपी को उनके आने से काफी फायदा हो रहा है I