
प्राथमिकी के साथ संलग्न क्षतिग्रस्त वाहन के फोटो
ज़रूर पढ़े : एक बार फिर से कायस्थ खबर महासर्वे २०१७ : कायस्थ समाज का लोकप्रिय नेता कौन ?निर्दलीय प्रत्याशी ने किया आरोपों का खंडन वही आज का आतंक दैनिक के अनुसार निर्दल प्रत्याशी राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि भाजपा लोग मन्गढ़त आरोप हमारे उपर लगा रहे है । उन्होने कहा कि आर0के सिन्हा का आर्शीवाद लेने कुछ कायस्थ समाज के लोग वहां गये लेकिन उन्होने कोई पथराव या विवाद नही किया । चूकि चुनाव आयोग ने जाति धर्म के आधार पर वोट मांगने पर रोक लगा रखी है । इस तथ्य को छुपाने के लिए कि सांसद सिन्हा को एक जातिविशेष के सम्मेलन मे भाग लेना था । जिसका कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर चुनाव आयोग से अनुमति भी ली गयी थी । पोल खुलने के डर से यह कार्यकर्ता सम्मेलन न होकर जाति विशेष का सम्मेलन है, भाजपाई हमारे लोकप्रियता को देखकर मेरे और हमारे कार्यकर्ताओ के उपर झूठा आरोप लगा रहे है जिसमे कोई सच्चाई नही है ।आर0के सिन्हा के साथ हुए दुर्यवहार की निन्दा - मनमोहन काजू बस्ती भाजपा के मनमोहन काजू ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा की भारत के सबसे वरिष्ठ कायस्थ नेता जाने माने समाजसेवी, हिंदुस्तान समाचार के चेयरमैन व राज्य सभा सांसद आर. के. सिन्हा जी जब मेरे आवास से बादशाह मैरेज हाल जा रहे थे तभी रौता चौराहे पर बस्ती सदर के निर्दल प्रत्यशी राकेश श्रीवास्तव और उनके साथियों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ ।कायस्थ खबर आर के सिन्हा और राकेश श्रीवास्तव दोनों से ही संपर्क करने की कोशिश कर रहा है I उसके बाद ही दोनों के पक्ष सामने आ पायेंगेकायस्थ खबर के महासर्वे में अपने पसंद के कायस्थ नेता को वोट दें [yop_poll id="15"]
बहुत शर्मनाक कदम है विरोध का मतलब जान को नुक्सान पहुचाना इस से ज्यादा नीच कर्म कोई हो ही नही सकता। सर जी श्री चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे बस यही ईश्वर से प्रार्थना है आपकी यात्रा मंगलमय हो
बहुत शर्मनाक कदम है विरोध का मतलब जान को नुक्सान पहुचाना इस से ज्यादा नीच कर्म कोई हो ही नही सकता। सर जी श्री चित्रगुप्त जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहे बस यही ईश्वर से प्रार्थना है आपकी यात्रा मंगलमय हो
इस अशोभनीय कार्य के लिए अधिकांस कायस्थ समाज निंदा करता है
कायस्थो की एकता व् अखण्डता कुछ समाज विरोधी तत्वों को रास नही आ रहा है। शायद इसीलिए डरे हुए कायर लोग हिंसा करने लगे है, नादान है ऐसे सिरफिरे इससे कायस्थ एकता और मजबूत होगी।