मनोज यूपी चुनावों की भागदौड़ के बाद दुबई छुट्टी मनाने आये हुए हैं वहीं से कायस्थ खबर से एक बात चीत में उन्होंने कायस्थ खबर महासर्वे में अपने सबसे लोकप्रिय होने के दावे किये I मनोज ने अपनी बात रखते हुए कहा की चुनावों में जिस तरह से उन्हें कायस्थ बंधुओ का अपार स्नेह मिला है उसका असर कायस्थ खबर के महासर्वे में दिखेगा और वो सबसे लोकप्रिय नेता के तोर पर उभरेंगे I उन्होंने कुमार संभव से मिल रही कड़ी चुनोती को कायस्थ समाज के लिए अच्छा अवसर बतायाकायस्थ समाज का लोकप्रिय नेता कौन ?कायस्थ खबर महासर्वे में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करे :

कायस्थ खबर महासर्वे: क्षणिक तोर पर कोई भी आगे जाए पर सर्वे में आखिरकार मैं ही जीतूँगा.. यूपी चुनावों के बाद छुट्टी मनाने गए राजपा के मनोज श्रीवास्तव की हुंकार
कायस्थ खबर ब्यूरो दुबई I क्षणिक तोर पर कोई भी आगे जाए पर सर्वे में आखिरकार मैं ही जीतूँगा मैं ही , मुझे अपने कायस्थ भाइयो पर पूरा भरोसा है I ये बातें आज दुबई छुट्टी मनाने आये और कायस्थ खबर महासर्वे में लगातार पहले नम्बर की जद्दोजहद में संघेर्ष कर रहे लखनऊ के राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी के मनोज श्रीवास्तव ने आज कहीं I