

नॉएडा में १० मार्च को होगा होली हास्य हंगामा : राजन श्रीवास्तव के साथ कविगण मारेंगे आपको होली पर हास्य के गुब्बारे
कायस्थ खबर एडवोटोरियल I कायस्थ समाज से श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के जरिये लगातार समाजसेवा में लगे राजन श्रीवास्तव एक बार फिर से होली पर कायस्थ समाज की और से होली हास्य हंगामा नाम से एक हास्य कवि सम्मलेन लेकर आ रहे है I १० मार्च को होने वाले इस हास्य कवि सम्मलेन का प्रमुख आकर्षण प्रसिद कवि सुरेन्द्र शर्मा होंगे उनके साथ ही विष्णु सक्सेना और दिनेश श्रीवास्तव , पापुलर मेरठी जैसे दर्जन भर हास्य के कवियो की टोली आपके लिए लिए होली की मस्ती को को बढाने आ रही है Iहोली के अवसर पर नॉएडा के सेक्टर ५५ में होने वाले आयोजित इस कार्यक्रम में कायस्थ समाज एक बार फिर से सर्व समाज के साथ बैठ कर जहाँ हास परिहास के साथ आनंद लेंगे वही गुंजिया , ठंडाई और रंग के साथ सभी का स्वागत भी होगा I कार्यक्रम शाम ४.३० बजे से शुरू होगा कविता पाठ में भाग लेने के इच्छुक लोग या कार्यक्रम से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट के आफिस नम्बर 9599042814 से संपर्क कर सकते है
