
बधाई : भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम माथुर हो सकते हैं !!!
कायस्थ खबर ब्यूरो I कायस्थ समाज के लिए आने वाला अगला समय बेहद खुशखबरी भरा हो सकता है I बीजेपी के सूत्रों की माने तो राजस्थान के कायस्थ नेता और बीजेपी में अब तक तीसरे नम्बर की पोजीशन रखने वाले ओम माथुर बीजेपी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जा सकते है Iबीजेपी से आ रही खबरों के मुताबिक़ वर्तमान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब राज्यसभा में जाने के बाद अगस्त में होने वाले फेरबदल में मोदी मंत्रीमंडल में सबसे ताकतवर केंद्रीय मंत्री बनने जा रहे हैं I गुजरात सरकार की कामयाब इस पुरानी जोड़ी से धर्मनिरपेक्ष कहे जाने वाले राजनैतिक दलों में खलबली भी मच सकती हैऐसे में भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम माथुर हो सकते हैं I ये खबर कितनी और कब तक सच होगी ये तो भविष्य बतायेगा लेकिन यह तय है कि मोदी-शाह की जोड़ी भारतीय राजनीती में अगररकार में बैठेगी तो विपक्ष का क्या हाल करेगी वो समय ही बताएगा I