— Sidharth Nath Singh (@HealthMinUP_SNS) August 4, 2017
नोएडा में स्वास्थ मंत्री चित्रांश सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया क्षय रोग खोज कार्यक्रम का शुभारंभ, बोले डॉक्टर ना होते हुए भी मुझे बनाया स्वास्थ्य मंत्री
कायस्थ खबर डेस्क Iभारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा समाज से क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से संचालित किये गये सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चित्रांश सिद्धार्थ नाथ सिंह के कर कमलों द्वारा विधिवत् रूप से महामाया बालिका इण्टर कॉलिज सेक्टर 44 नोएडा के सभागार में किया गया। ४ दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में संस्क्रति मंत्री महेश शर्मा भी उपस्थित रहे I
इस अवसर स्वास्थ्य मंत्री चित्रांश सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसमें आगामी 2025 तक सम्पूर्ण प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में प्रदेश के छः जनपदों मे यह कार्यक्रम आरम्भ किया जा रहा है, जिसमें गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, उन्नाव एवं वाराणसी में आरम्भ किया गया, जिसकी शुरूआत आज जनपद गौतमबुद्धनगर से हुयी है। उन्होने कहा कि यह एक बहुत ही महत्व का कार्यक्रम है, जिसमें अभियान चलाकर गठित की गयी टीमों के द्वारा आगामी 14 अगस्त तक संभावित टीबी के रोगियों का चिन्हिकरण किया जायेगा। उसके उपरान्त उन्हें सम्पूर्ण इलाज सरकार के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि टीबी एक गम्भीर बीमारी है जो लम्बे समय से जनसामान्य की स्वास्थ समस्या बनी हुई है। यह बीमारी 21 वीं सदी के लिए एक गम्भीर चुनौती है। उन्होने बताया कि पूरे विश्व में लगभग 14 लाख लोगों की मृत्यु प्रतिवर्ष टीबी बीमारी के कारण हो रही है, जिसमें अकेले 4.8 लाख भारत के ही निवासी है और विश्व के टीबी मरीजों के जनसंख्या का एक चौथाई हिस्सा भारत में पाया जाता है तथा भारत के टीबी मरीजो का पॉचवा हिस्सा उत्तर प्रदेश राज्य मे है जो अपने आप में बहुत ही गम्भीर विषय है और इसकी गम्भीरता को देखते हुये प्रदेश सरकार के द्वारा टीबी मरीजों को बीमारी से निजात दिलाने के उदद्ेश्य से यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। अतः समाज के सभी वर्ग इसको सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करें ताकि आने वाले वर्षो में टीबी जैसी गम्भीर बीमारी को प्रदेश से समाप्त किया जा सकें।
दीप प्रज्वलित करके क्षय रोग खोज कार्यक्रम का शुभारम्भ किया l @UPGovt @ChiefSecyUP @BJP4UP pic.twitter.com/OsdJfgVdqR