मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तमाम पदाधिकारी एक होटल में एकत्र हुए और उन्होंने निवेदिता श्रीवास्तव को बीजेपी की तरफ से मेयर का टिकट देने की मांग की।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक सक्सेना ने कहा कि निवेदिता श्रीवास्तव के पक्ष में पूरा कायस्थ समाज एकजुट है और यदि टिकट दिया जाता है तो कायस्थ समाज तन मन धन से निवेदिता श्रीवास्तव को चुनाव लड़ाएगा।*दीपावली की शुभकामनाये !!! उम्मीदों की रौशनी में कायस्थ समाज* *पढ़िये दिवाली पर कायस्थखबर का ख़ास सम्पादकीय*
इस अवसर पर जिला महासचिव आलोक प्रधान ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने 2017 में शहर की दोनों सीटों पर बीजेपी का माहौल बनाया था और यह बात बीजेपी के पदाधिकारी जानते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निवेदिता श्रीवास्तव बीजेपी और आरएसएस की कर्मठ कार्यकर्ता है और बीजेपी की पूर्व क्षेत्रीय मंत्री भी रह चुकी है और वो संघ के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है।बरेली नगर निगम जातिगत आंकड़ों के हिसाब से कायस्थ बाहुल्य सीट है।
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए निवेदिता श्रीवास्तव ने कहा कि वो मेयर पद के लिए सबसे काबिल दावेदार है और बीजेपी से टिकट मांगा है। अगर बीजेपी से टिकट नहीं मिलता है तो वो बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

