ऐसे में में आर के सिन्हा जी का स्वाभिक प्रशंसक होने के नाते मेरे लिए बहुत आश्चर्यजनक था क्योंकि ये सीधे सीधे किसी संगठन के लिए उनके नाम का दुरूपयोग था , जिसके बारे में उन्हें जानकारी है या नहीं मैं नहीं जानता I लेकिन मुझे प्रयास करने पर उनके आफीश्यल पेज का भी लिंक मिल गया I ऐसे में कायस्थ खबर के माध्यम से बस मेरा यही सवाल था की क्या इस पेज पर अधिकार रखने वाले IsupportRKsinha नाम लिख कर कहीं आर के सिन्हा जी के नाम का दुरूपयोग तो नहीं कर रहे है क्योंकि देश भर से जो भी लोग इस पेज से जुड़े है वो इसी भ्रम में जुड़े होंगे की वो आर के सिन्हा जी के समर्थन में उनसे जुड़े है जबकि असलियत में वो एक नकली पेज से जुड़ रहे है जबकि उनका असली पेज https://www.facebook.com/RKSinha.Official/ इस लिंक पर जाकर देखा जा सकता है मेरा आर के सिन्हा जी से भी अनुरोध है की वो अपने नाम से संचालित होने वाले ऐसे पेजों के खिलाफ भी एक्शन लें ताकि उनके विशाल समर्थको के साथ कोई धोखेबाजी ना हो आपका एक गुमनाम प्रशंसक इस पोस्ट को कायस्थ खबर को भेजने वाले व्यक्ति ने विवादों के डर से अपना नाम सार्वजनकि नहीं करने की अपील की है इसलिए कायस्थ खबर इसको बिना नाम के छाप रहा है, खबर के मद्देनजर कुछ बातो को एडिट या सही भी किया गया है*दीपावली की शुभकामनाये !!! उम्मीदों की रौशनी में कायस्थ समाज* *पढ़िये दिवाली पर कायस्थखबर का ख़ास सम्पादकीय*
बड़ा सवाल : क्या IsupportRKsinha के नाम आर के सिन्हा जी के समर्थको को भ्रमित किया जा रहा है
आज सुबह जब मैं अपना फेसबुक खोल कर देख रहा था तो अचानक उसमे एक शुल्क प्रायोजित(स्पोंसेर्ड) एक पेज IsupportRKsinha का विज्ञापन देख रहा था I कायस्थशिरोमणि राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा जी के नाम पर बने पेज होने से उत्सुकता होनी स्वाभिक थी और ज़रूरी भी Iफिर भी बिना पूरी जानकारी के बिना लाइक ना करने की आदत के चलते एक बार देखना उचित समझा I पेज की जानकारी वाकई ही भ्रमित करने वाली थी I पेज पर नाम IsupportRKsinha लिखा आ रहा था लेकिन पेज के url (जहाँ पर हम वेबसाइट का नाम लिखते है ) उसमे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लिखा हुआ था I लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण जानकारी इसके अबाउट अस में थी जहाँ पर इसकी आफिशयल वेबसाइट कायस्थन्यूज़ नाम की किसी वेबसाइट को दिखाया गया था