कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ खबर कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष के लिए चुनाव को लेकर पूरी सीरिज शुरू कर रहा है I २०१८ में होने वाले चुनावों को लेकर तमाम दावेदारों और उनके समर्थक विरोधियो के पक्ष इस सीरीज में सामने लाये जायेंगे I इस दंगल में कोई भी पक्ष अपने जानकारियाँ सवाल जबाब हमें ईमेल कर सकता है कायस्थ खबर बिना किसी भेदभाव के सबको पब्लिश करता रहेगा बस आपके भेजी गयी जानकारी मर्यादित शब्दों में हो
आज का मुद्दा कायस्थ पाठशाला के वर्तमान अध्यक्ष से इलाहबाद निवासी व् केपी ट्रस्ट के नव न्यासी नीरज सिन्हा के सवालों पर है I
*?कायस्थ पाठशाला
?* मान्यवर् बहुत अच्छा लग रहा है। कायस्थ पाठशाला का चुनाव नजदीक आ रहा है। तो एकाएक आप लोगों को *मुशीं काली प्रसाद और चौधरी महादेव प्रसाद जी*याद आ रहे हैं। मै तो नया न्यासी बना हु परन्तु आप पुराने लोगो से कायस्थ पाठशाला के बारे मे जानने की जिज्ञासा है। और आशा करता हूँ आप इसका उत्तर देने में सक्षम भी होगे।(1) कायस्थ पाठशाला एक ट्रस्ट है या फिर सोसाइटी ?(2)मुंशी काली प्रसाद और चौधरी महादेव प्रसाद ने क्या संपति कायस्थ पाठशाला को दान मे दी थी उक्त संपत्ति मे कितनी बची है और कितनों ने इसे बेचा है?(3)मेजर रंजीत सिंह साहब कौन थे,इनका कायस्थ पाठशाला मे क्या योगदान है?(4) यह कहा जाता है कि चौधरी परिवार ने चौधरी गार्डन जो आवासीय इस्तेमाल के लिए बना था उसका व्यावसायिक इस्तेमाल कर किराये पर मौज कर रहे।(5)मुशी काली प्रसाद और चौधरी महादेव प्रसाद जी की वसीयत प्रबंध तंत्र सार्वजनिक प्रकाशन क्यो नही करता ?आगामी कायस्थ पाठशाला चुनाव के प्रत्याशियों से अनुरोध है कि बात गोल गोल करने से अच्छा है उपरोक्त्त तथ्यों पर जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए।प्रश्न कर्ता *नीरज सिन्हा* नव न्यासी *कायस्थ पाठशाला