

१७ जून को दिल्ली एनसीआर में होगी भगवान चित्रगुप्त भजन संध्या, पुरे देश से आयेंगे लोग, डा ज्योति श्रीवास्तव करेंगी सबका स्वागत
कायस्थ खबर डेस्क I १७ जून २०१८ को दिल्ली एनसीआर में होने वाली भारत की प्रथम सार्वजनिक भजन संध्या का देश भर स्वागत किया है I कार्यक्रम के लिए नव सर्जन सेवा समिति के अध्यक्ष के सी श्रीवास्तव ने बताया की कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही है I देश भर से लोगो के मिल रहे रिस्पांस से वो बेहद खुश हैं Iगौरतलब है की कार्यक्रम में भगवान चित्रगुप्त के भजनों की एक शाम का आयोजन के लिए जिस तरह से सभी लोगो ने आयोजको को बधाई दी है उससे कार्यक्रम के प्रति उनकी ज़िम्मेदारी भी बढ़ गयी है I श्री चित्रगुप्त सत्संग मंडल की राष्ट्रीय संयोजिका डा ज्योति श्रीवास्तव ने भी कायस्थ खबर को बताया इ वो इस कार्यक्रम में बाहर से आने वाले सभी लोगो का स्वागत करने को तैयार है, आयोजक मंडल कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए इसका प्रयास करेंगे I
कार्यक्रम में प्रसिद मानस गायक दीपक श्रीवास्तव एवं शिप्रा श्रीवास्तव अपने भजनों से लोगो को भगवान चित्रगुप्त की भक्ति का महत्त्व बताएँगे वहीं देश भर से 5 अन्य गायकों को भी भगवान चित्रगुप्त एक एक भजन गाने की छुट होगी I इसके लिए इच्छुक लोगो को अपना नाम व् गया जाने वाला भजन आयोजको को पहले से बताना होगा Iके सी श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर से बात करते हुए कहा की इसके बाद भजन संध्या का ये सफल अब देश भर में शुरू किया जाएगा इसके लिए लोग उनसे संपर्क कर सकते है बाकी जैसा भगवान चित्रगुप्त की इच्छा होगी वैसे वो उनके आशीर्वाद से करते जायेंगे

कायस्थ रत्न चित्रांश अमिताभ बच्चन जी को बहुत बहुत मुबारक बाद और शुभकामनाएं। वे ऐसे ही विश्व में भारत का नाम रोशन करते रहै।