
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत)2150 का नागरिक अभिनन्दन एवं विचार गोश्ठी कार्यक्रम नई दिल्ली में भव्यता के साथ सम्पन्न
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत)2150 का नागरिक अभिनन्दन एवं विचार गोश्ठी कार्यक्रम नई दिल्ली में भव्यता के साथ सम्पन्न हुई ।नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र के कांफ्रेस हाल में यह आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत)2150 के राष्ट्रीय संयोजक - मनीष श्रीवास्तव ने बताया- ^अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत) 2150देश मे एक ऐसी संगठन बन कर उभरी है जहां युवावो,अनुभवि, प्रोफेशनल लोगो को साथ लेकर चलने वाला संगठन बन कर उभरा है। बेहद कम समय मे संगठन ने 21राज्यो में अपना संगठन खड़ा कर दिया हैं । 12राज्यो में 30मई से 30जुलाई तक कायस्थ प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर रही है। दिल्ली का यह आयोजन इसी की कड़ी है।हम लोग देश की राजधानी क्षेत्र में अपने तरह का पहला आयोजन ^कायस्थ स्वाभिमान रैली ^ जो गाजियाबाद के घण्टाघर के रामलीला मैदान में होगी। इस आयोजन में 1सितम्बर2018 को दो हजार कायस्थ बन्धु सपरिवार भगवान चित्रगुप्त पूजन कार्य करेंगे साथ ही साथ एक शोभा यात्रा भी निकाली जा रही है। 2सितम्बर2018 को अभाकाम 2150 का राष्ट्रीय अधिवेषन सुबह 8बजे से शुरू होगा । सुबह 11बजे से ^स्वाभिमान रैली^ का आयोजन होगा । इस रैली में पूरे देश और विदेश से कायस्थ बन्धुओ को बुलाया जा रहा है। इस आयोजन में देश के सभी राजनीतिक दलों के कायस्थ बन्धुओ, समाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षा विद्द, बिजनेशमैन, प्रसाशनिक अधिकारियों से लेकर फ़िल्म जगत से लेकर अन्य क्षेत्रों के कायस्थ बन्धुओ को इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। इस आयोजन में लाखों की संख्या में कायस्थ पहुचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाये इस दिशा में हर रविवार को दिल्ली में कैम्प कार्यलय बनाया गया है। रैली की सफलता हेतु कायस्थ स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत कर दिया गया है। यह यात्रा कई प्रदेशों में जाएगी। हम लोग कायस्थ प्रतिभा खोज परीक्षा करने जा रहे है जो 14, 15, 21,22,28,29 जुलाई 2018को देश के कई भागों में एक साथ होगी।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत)2150नई दिल्ली देश में स्वामी विवेकानन्द जी की सबसे बड़ी मूर्ति जो 71फुट की होगी हेतु प्रयाश कर रहा है इसके 12जनवरी 2019 में पश्चिमी यूपी, उत्तराखड या गुजरात में लगाने का प्रयाश किया जा रहा है । कायस्थ समाज और हिंदुत्व दोनो एक दूसरे का पूरक है।आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री रवि नंदन सहाय जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680,मैनपुरी), विशिष्ठ अतिथि -श्री अतुल सक्सेना(चेयरमैन -इंडियन इम्पोर्ट चैंबर ऑफ कामर्स ) रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(पजीकृत)2150 के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील निगम जी ने किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (पंजीकृत)2150,नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने श्री रवि नंदन सहाय जी का नागरिक अभिनन्दन किया । श्री रविनन्दन सहाय जी को कायस्थ समाज का सबसे बुजुर्ग और कर्मयोगी बताया । इस अवसर पर श्री अतुल सक्सेना (चेयरमैन इंडियन इम्पोर्टर चैम्बर आफ कामर्स एन्ड इंडस्ट्री), श्री डीके सक्सेना(प्रदेस अध्यक्ष abkm 5680,मैनपुरी), श्री एसी भटनागरजी, श्री महेंद्र सक्सेना जी(राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष abkm 5680,मैनपुरी) ,श्री अमित श्रीवास्तव (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष-abkm 2150,नई दिल्ली), श्री मनोज श्रीवास्तव (राष्ट्रीय सचिव abkm 2150,नई दिल्ली), श्री संदीप नरायण (राष्ट्रीय सचिव abkm 2150),श्री आशुतोष ऋषि(राष्ट्रीय सचिव abkm 2150,नई दिल्ली), श्री अमन श्रीवास्तव जी(राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष abkm 215), श्री अभिषेक वर्मा जी(राष्ट्रीय युवा महामंत्री abkm 2150) ,श्री शिव श्रीवास्तव (प्रख्यात कोमोडीटी एक्सपर्ट) समेत अन्य लोग का नागरिक अभिनन्दन किया गया शामिल हुए । श्री शिव श्रीवास्तव जी ने अपने युवा पुत्र जो आर्मी की सेवा कर रहे है के बारे में अपने विचार प्रकट किए।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(पंजीकृत)2150 दिल्ली एन सी आर के सभी मेधावी छात्रों के घर जाकर उनको सम्मनित करने का शुरुवात कर दिया हैं ।इसमें संगठन का वरिष्ठ पदाधिकारी मेधावी छात्रों के परिवार से उनके घर पर मिलकर उनका अभिनन्दन करता है और 2 सितम्बर 2018 के कायस्थ स्वाभिमान रैली में आने के लिए कहता है।
is there any column in by which parents can get reference for kayasth boy and girl for marriage purpose.
कायस्थ खबर ने आप सभी की मांग पर मेट्रीमोनियल पर काम शुरू कर दिया है, ये पेड सर्विस होगी और 9 NOV २०१८ से शुरू होगी, शुरुआत आफर में ये वनटाइम २००० रूपए के शुल्क पर उपलब्ध होगा , अधिक जानकारी के लिए आप 9654531723 पर संपर्क कर सकते है I 9 नवम्बर के बाद इसके व्यवसायिक शुल्क लागू होंगे