
हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से कायस्थ परिवार को मुआवजा और इलाज के कायस्थ वृंद ने डी एम् को सौंपा ज्ञापन
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ वृंद के जिला समन्वयक युवा कल्याण, (अंबेडकर नगर) सत्यम श्रीवास्तव के नेतृत्व में अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी महोदय के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए ज्ञापन सौंपा। हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से इंद्रलोक कॉलोनी निवासी मनीष श्रीवास्तव जी के परिवार के 3 तीन लोग पूरी तरह से 11000 वोल्टेज के तार से झुलस गए जिनका लखनऊ इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान मनीष श्रीवास्तव जी के पुत्री शिवांगी श्रीवास्तव जी का देहांत 21 जुलाई 2018 दोपहर 11:00 हो गया । उसी समय पूरे परिवार के साथ वापस अपने गृह जनपद अंबेडकरनगर का वापस आना पड़ा।तब से मनीष श्रीवास्तव जी की पत्नी नम्रता व पुत्र शौर्य का इलाज जिला अस्पताल अंबेडकरनगर में चल रहा है। कायस्थ वृन्द ने ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया की पीड़ित परिवार के पारिवारिक छत के उचित मुआवजा दिलाया जाए एवं घायल परिवार का सही तरीके से इलाज की व्यवस्था करने की माँग की है।कायस्थ वृन्द के सहयोगी संगठनो के साथ जिला समन्वयक युवा कल्याण सत्यम श्रीवास्तव , आनंद श्रीवास्तव , मूलचंद श्रीवास्तव , रमेश श्रीवास्तव , कुलदीप श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, चंद्रभान श्रीवास्तव आदि रहे