
श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर पटना में सफाई ना होने की खबर से पटना में हडकंप, जितने पदाधिकारी उतने दावे, आज शाम को अध्यक्ष के यहाँ होगी आपातकालीन बैठक
अतुल श्रीवास्तव /कायस्थ खबर डेस्क I जैसा की उम्मीद थी , श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में सफाई ना होने की खबर का का असर दिखना शुरू हो गया है I कायस्थ खबर की खबर पर अलग अलग पदाधिकारियों के अलग अलग दावे सामने आ रहे है I जहाँ समिति के पदाधिकारी इसको झूठा बताने में लगे है I वहीं देश भर से कायस्थ समाज ने कायस्थ खबर को इस मुद्दे को गंभीरता से उठाने के लिए साधुवाद दिया है I लोगो को यकीन ही नहीं हो रहा है की कायस्थों के ४ धामों की ऐसी दुर्गति हो रही है की भगवान् चिडियों की बीट के बीच में रह रहे है I उन्होंने समिति की कार्यशैली पर सवालिया निशाँ लगाए है, लोगो के सवाल है की कछुए की गति से १ दशक से ज्यदा समय से हो रहे इस जीर्णोद्धार का काम कब पूरा होगा , आखिर कब कायस्थ समाज इस मंदिर के पूर्ण होने की उम्मीद कर पायेगा ?इस पुरे प्रकरण में सचिव मनीष श्रीवास्तव के बदलते बयान सुर्खियों में हैं पहले उन्होंने कहा था कि वो अपने आदमी भेजकर सफाई कराएगे किन्तु अब उन्होने उन सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है और उनको पूर्व की बताने लगे है.. कभी तस्वीरे झूट बताते है कभी कहते कल सफाई करा दी है
अति दुखद पूर्ण है,एेसा नहीं होना चाहिये,इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता हूँ।