
2018 के जाते जाते मिला शत्रुघ्न सिन्हा को बड़ा झटका, अब VIP का दर्जा नहीं मिलेगा
कायस्थ खबर डेस्क I 2018 के जाते जाते बीजेपी के बागी सांसद शत्रुध्न सिन्हा को बड़ा झटका लगा है। कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर वीआईपी ट्रीटमेंट को वापस ले लिया है। यानी अब वे एयरपोर्ट पर सामान्य यात्री की तरह जनरल गेट से ही इंट्री करेंगे और बाहर निकलेंगे।पटना एयरपोर्ट के निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया ने इसकी पुष्टि कर दी है।अब आम पैसेंजर की तरह शत्रुध्न सिन्हा हवाई सफर करेंगे।बता दें की शत्रुघ्न सिन्हा लगातार मोदी सरकार के खिलाफ बोलते रहे है, बीते दिनों जेपी की जयंती पर वो लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर करते दिखे थे जिसके बाद पटना की राजनीती की माने तो बीजेपी अब उन्हें और बर्दाश्त करने के मूड में भी नहीं है I पटना साहिब लोकसभा सीट को लेकर भी बीजेपी जल्द ही अपने पत्ते खोल सकती है पटना सूत्रों के अनुसार उनके स्थान पर रविशंकर प्रसाद का के पटना साहिब से बीजेपी उम्मीदवार होने की खबर आ रही है