Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश » जौनपुर में वरिष्ठ कायस्थ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ “संतोषी बाबू” की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

जौनपुर में वरिष्ठ कायस्थ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ “संतोषी बाबू” की 13वीं पुण्यतिथि मनायी गयी

कायस्थ खबर डेस्क I जौनपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव उर्फ "संतोषी बाबू" की तेहरवीं पुण्यतिथि गुरूवार को दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सभागार में मनाई गई। अधिवक्ताओ ने संतोषी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर एक विचार गोष्ठी आयोजित कर चर्चा की गयी । समारोह की अध्यक्षता दीवानी बार के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक  व संचालन मंत्री बरसातु राम सरोज ने किया। इस अवसर पर दीवानी बार के पूर्व प्रेम शंकर मिश्रा ने कहा कि संतोषी बाबू एक विद्वान अधिवक्ता थे विगत तेरह साल से उनकी पुण्यतिथि दीवानी सभागार में मनाई जा रही है जिसमे अब तक कई जस्टिस, कानून विद सहित विगत वर्ष राज्यपाल उत्तर प्रदेश रामनाईक ने दीवानी सभागार में आकर जौनपुर बार का सम्मान बढ़ाया। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि जौनपुर दीवानी बार के विद्वान अधिवक्ताओ की चर्चा पूरे प्रदेश में होती है जौनपुर बार प्रदेश में पुराने संघों के लिए विख्यात हैं यहां के अधिवक्ताओ ने पूरे देश में जौनपुर का नाम रोशन किया है उन्होंने ने नौजवान अधिवक्ताओ से संतोषी बाबू के पदचिन्हों पर चलने का आव्हान किया। बार के पूर्व अध्यक्ष आमोद कुमार सिन्हा ने भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ होती हैं जो लोगो को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाती है।वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यन्त सिंह ने कहा कि न्याय पालिका का एक महत्व है पीड़ितों को न्याय पालिका से ही आशा रहती हैं व उन्हें वही से आराम मिलता है संतोषी बाबू हमेशा पीड़ितों की मदद में आगे रहते थे।सैकड़ो अधिवक्ताओ ने संतोषी बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष श्यामलकान्त श्रीवास्तव , पूर्व मंत्री अनिल सिंह कप्तान , विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति, जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव बी आर यादव , मनोज श्रीवास्तव , हिमांशु श्रीवास्तव रविंद विक्रम सिंह ,बृजेश निषाद , सहनशाह हुसैन रिजवी ,अजय श्रीवास्तव , संतोष विश्कर्मा  मनोज चौधरी , मनोज निगम ,आलोक यादव , शिवेन्द्र पाठक ,विजय श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव , राकेश मौर्य आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।अंत मे संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने आभार प्रकट किया।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*