शत्रुघ्न सिन्हा चले कांग्रेस ..पटना साहिब से ही करेंगे दावा
कायस्थ खबर डेस्क I पटना साहिब इस बार होली का अखाडा बन गया है I बीजेपी में शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट दिया गया है I बीजेपी से आ रही खबरों के अनुरा बीजेपी आर के सिन्हा या रविशंकर प्रसाद में से किसी एक को यहाँ चुनाव लड़ा सकती है I ऐसे में कयास लगाये जा रहे है थी शत्रुघ्न सिन्हा का अगला कदम होगा
तो बिलकुल अपने ही अंदाज में शत्रुघ्न सिन्हा बेखोफ हो कर सबको खामोश करने का धमाका करने जा रहे है कांग्रेस के सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर ही पटना साहिब से चुनाव लड्गे I इसकी सुचना 22 मार्च यानी होली के बाद की जायेगी I
बता दें शत्रुघ्न सिन्हा महागठबंधन में कांग्रेस और राजद के बीच हो रहे गठबंधन का इंतज़ार कर रहे है ताकि बीजेपी को टक्कर देने के लिए उनके समर्थको में सही सन्देश जा सके I
बिहार में शत्रुघ्न सिन्हा के कैम्प को आदेश दे दिए गये है I ज़मीनी कार्यवाही शुरू हो चुकी है इसलिए अब ये मानने का कोई कारण बचा नहीं है की शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से नहीं लड़ेंगे I