कायस्थ खबर डेस्क I रविवार को को पटना में बीजेपी से कांग्रेस में गए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने पटना साहिब लोकसभा सीट से प्रचार की कमान संभाल ली है I रविवार को पुरे दिन शत्रुघ्न सिन्हा , सुबोध कान्त सहाय की जहाँ मीटिंग के दौर चलते रहे वहीं मीडिया लगभग ५ घंटे तक उनके बाहर निकलने का भी इंतज़ार करते रहा I आपको बता दें कि मालूम हो कि पटना साहिब सीट से शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद से हो रहा है I अमित शाह के भव्य रोड शो के बाद रविशंकर प्रसाद के समर्थक जहाँ उत्साह में हैं वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थक पूनम सिन्हा से मिलकर सोनाक्षी सिन्हा को रोड शो में लाने की मांग भी करते दिखे है
देखे video : पटना साहिब के बीजेपी प्रत्याशी मजबूत, उन्हें मेरे सपोर्ट की ज़रूरत नहीं, पटना में अमित शाह के रोड शो में नहीं बुलाने पर बोले आर के सिन्हा
उनके प्रचार करने पटना साहिब पहुंची पूनम ने शत्रुघ्न सिन्हा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिखीं दिखी वो पटना में कायस्थ महिला संगठनो से बात चीत करती रही , मुंबई से आयी नुक्कड़ नाटक करने वाली संध्या सिन्हा, स्थानीय महिला कायस्थ समाज समेत कई कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाक़ात भी की Iसोमवार को पूनम सिन्हा ने कहा, 'मैं पटना सपा उम्मीदवार के तौर पर नहीं, बल्कि पत्नी के तौर पर और पत्नी धर्म निभाने पहुंची हूं इस चुनाव में वो अपने शत्रुघ्न सिन्हा की जीत की हैटट्रिक के लिए दावे भी करती नजर आयी
सोनाक्षी पटना क्यों नहीं आ पाई हैं?
कार्य्क्कार्ताओ के सोनाक्षी को प्रचार में बुलाने की माग के बीच जबाब भी उनकी मां पूनम सिन्हा ने दिया I पूनम ने कहा कि हो सकता है कि सोनाक्षी के पापा को लगा हो कि अपनी बेटी के प्रचार किए बगैर ही वह पटना साहिब से जीत का हैट्रिक लगा देंगे उन्होंने आगे जोड़ा की सोनाक्षी अभी अपनी अगली फिल्म दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसी कारण से वह पटना नहीं आ सकी हैं
कुश के राजनीति में आने के दिए संकेत
शत्रुघ्न सिन्हा के छोटे पुत्र कुश सिन्हा को लेकर भी पूनम सिन्हा ने भी उनके राजनीति में आने के संकेत दिए है आपको बता दें की कुश लखनऊ चुनाव प्रचार में भी सक्रीय रहे है जिसके बाद से ही ये उम्मीद लगाईं जाने लगी है की वो राजनीती में आ सकते है
आप की राय
आप की राय