स्वतंत्र देव सिंह बने उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कायस्थों ने दी बधाई
कायस्थ खबर डेस्क I स्वतंत्र देव सिंह को उत्तर प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है I पुरे प्रदेश से कायस्थ समाज ने इस पर बधाई दी है I आपको बता दें काफी समय से ही उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के लिए योग्य व्यक्ति की तलाश चल रही थी I ऐसे में जातीय समीकरण भी देखे जा रहे थे और संघ का करीबी नेता होना भी इस सब के लिए एक शर्त थी I
बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह के पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. लोकसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र देव सिंह मध्य प्रदेश के इंचार्ज थे. उनकी देखरेख में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया और बीजेपी ने 29 में से 28 सीटें जीती. स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. सितंबर 2017 में वे विधान परिषद के निर्वाचित हुए थे. स्वतंत्र देव सिंह यूपी बीजेपी के बैकवर्ड चेहरा हैं. वे ओबीसी समुदाय से आते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्वतंत्र देव सिंह को यूपी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है
स्वतंत्र देव सिंह के अध्यक्ष चुने जाने पर कायस्थ समाज के नेताओ ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इससे समाज में जातिवाद को ख़तम करने के लिए ज़रूरी है की हम कायस्थों की दावेदारी को अगले १० सालो के लिए छोड़ दें I
आपको बता दें की कायस्थ समाज हमेशा ही समाज और देश हित में काम करता रहा है I लेकिन इस बार प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कुछ कायस्थ विधायक और बनारस के एक नेता का नाम काफी आ रहा था I ऐसे में कायस्थ समाज बहुत ही चिंतित हो गया था की कहीं किसी कायस्थ को अध्यक्ष बना दिया तो सामाजिक सद्भाव और तानाबाना खतरे में पड सकता है
कायस्थ समाज के लोगो का कहना है कि यूपी में कायस्थ राजनेता वैसे भी समाज के किसी काम नहीं आते है ऐसे में उनके अध्यक्ष बन्ने से समाज का नुक्सान ही होना था I अब स्वतंत्र देव सिंह जी के आने से कायस्थ समाज को कम से कम मैरिट के आधार पर तो फायदा होता रहेगा
Berojgar kayastho k liy bhi kuch kare smaj hamesha aap logo ka abhari rahega