

सड़क हादसे में हरदोई के एसडीएम शहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव गम्भीर रूप से घायल
कायस्थ खबर डेस्क I सड़क हादसे में हरदोई के एसडीएम शहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव गम्भीर रूप से घायल हो गये है I बताया जा रहा है की उनकी सरकारी गाडी और कार की टक्कर के बाद उनकी कार पलट गयी I वहां से गुज़र रहे कर्मचारियो ने एसडीएम को फंसा देख अस्पताल पहुंचाया Iमीडिया में आयी जानकारी के अनुसार हरदोई के एसडीएम शहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव इस समय आलमबाग के अजन्ता असपताल में भर्ती है और वहां उनका इलाज चल रहा है
