

देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की 135 वी जयंती नवादा में मनाई गयी
प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की 135 वी जयंती होटल सिटी पैलेस में नवादा के जाने-माने समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें समाज के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए डीएसपी सदर नवादा विजय कुमार झा थानाध्यक्ष नवादा एलआरडीसी नवादा एलआईसी के डीईओ व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निर्देशक आरपी साहू प्रोफेसर सुरेश प्रसाद सीनियर वकील शशि भूषण उर्फ फनी आर्मी ऑफिसर संटू सिंह बिजनेसमैन शशि भूषण प्रसाद बबलू आदि शहर के हर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित हुए सभी ने बताया कि राजेंद्र बाबू के विचार आज भी प्रसांगिक है उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही सही मंजिल को पाया जा सकता है ज्ञात हो कि 6 अप्रैल 1959 को देशरत्न राजेंद्र बाबू नवादा आए थे ये याद आज भी कई लोगों के पास जिंदा है समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से डॉ राजेंद्र प्रसाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस लाल बहादुर शास्त्री जयप्रकाश नारायण जेपी इन सभी क्रांतिकारी महानायको की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
