

रणजीत बच्चन हत्याकांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा- 9 mm की पिस्टल से नाक के पास मारी गोली
विश्व हिंदू महासभा के नेता रणजीत बच्चन को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार की सुबह गोली मार दी गई। सुबह सवेरे हुई इस हत्या के बाद लखनऊ में हड़कंप मच गया। हमलावरों ने रणजीत के बिलकुल पास आकर उनपर गोलियां बरसाईं जिसके चलते उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह सामने आया है कि रणजीत को नाक के बिलकुल पास से गोली मारी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या में 9mm की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था।रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रणजीत यादव पर हमलावरों ने हजरतगंज के छतर मंजिल इलाके में गोलियां बरसा दीं। ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उन्हें 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारी गई। यह पिस्टल पेशेवर लोगों द्वारा उपयोग की जाती है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) नवीन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं और साइबर सेल कॉल डिटेल्स निकाल रही है। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें दो संदिग्धों को देखा गया है। इन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी जारी कर दिया गया है।

।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
