कोरो ना जैसी महामारी के खिलाफ देशभर में कायस्थ समाज के कई लोग चुपचाप अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे ही लोगों को सामने लाने के लिए खास खबर यह सीरीज शुरू कर रहा है आज हमारी योद्धा हैं सब इंस्पेक्टर संध्या श्रीवास्तव निगम
ये दृश्य है इंदौर कि थाना जुनी इंदौर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर संध्या श्रीवास्तव निगम जो पिछले कई दिनों से इस महामारी से अपने शहर के लोगों को बचाने में दिन रात एक कर रही है, जिसका ध्यान वो अपने घर में भी रख रही है, घर में सभी से दूरी मनाते हुए बाहर दरवाजे से ही मां के हाथो बना खाना खाकर व अपने परिजनों से मिलकर पुनः मैदान में निकल जाती है।
ऐसे जब्बे को प्रणाम जो आज अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपने शहरवासियों की जान बचाने और उन्हें महामारी से जागरूक करने में लगी हुई है। इस चित्र के माध्यम से एक संदेश भी दिया गया है कि इस समय जिस प्रकार मेडिकल स्टाफ व पुलिसकर्मी अपनी स्वयं की जान जोखिम में डालकर दूसरो की जान बचा रहे है कुछ लोग अभी भी इस महामारी की गंभीरता नहीं समझ रहे है और इनका ही विरोध करने में लगे है। पुनः इंदौर पुलिस की संध्या को प्रणाम जिन्होंने सेवा के साथ साथ संदेश भी देने की कोशिश की।
अगर आपके आसपास भी कोई कायस्थ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं तो उनका प्रोफाइल और डिटेल्स हमें 9654 531723 पर भेजें हम उनकी कहानी सभी तक पहुं चायाएंगे