
देश का पहला आनलाइन वर्चुअल कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन अब 13 सितम्बर 2020 को, अपने सभी डिटेल्स हर हाल में 5 सितम्बर तक भेजे
देश का पहला आनलाइन वर्चुअल कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन अब 13 सितम्बर 2020 को आयोजित होगा I कार्यक्रम में बदलाव के बारे में आयोजकों ने कायस्थ खबर को इसकी जानकारी देते हुए बताया की लॉकडाउन के कारण कुछ लोगो ने पंजीकरण और बाकी बायोडाटा , फोटो के लिए कुछ और समय माँगा था I जिसके बाद उनकी रिक्वेस्ट पर तय किया गया कि पंजीकरण और बाकी बायोडाटा , फोटो भेजने की डेट 5 सितम्बर तक कर दी जाएगी I केवल तभी तक आए सभी लोगो को इस परिचय सम्मलेन में शामिल किया जाएगा और 13 सितंबर को इस परिचय सम्मेलन को आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यह डेट दोबारा नहीं बढ़ाई जाएगी कृपया जो भी लोग अपना बायोडाटा पंजीकरण कराने से चूक गए हैं वह जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरी कर ले
सुचना : कपितय कारणों से ३० अगस्त को होने वाला आनलाइन वर्चुअल कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन अब 13 सितम्बर 2020 को किआ जाएगा
कृपया आप सभी लोग अपने पंजीकरण और बाकी बायोडाटा , फोटो जैसी सभी डिटेल्स ५ सितम्बर तक ज़रूर दें , इसके बाद दुबारा कार्यक्रम की डेट बढ़ाना संभव नहीं होगाप्रिय कायस्थ बंधुओ
आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कायस्थ खबर शुभ शादी देश का पहला वर्चुअल कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन करने जा रहे हैं । 13 सितम्बर 2020 को होने वाले इस वर्चुअल सम्मेलन में पंजीकृत सभी कायस्थ युवक युवती अपना परिचय स्वयं दे सकेंगे। ऑर ये कायस्थ खबर के यूट्यूब चैनल पर लाइव भी रहेगा । इसके साथ ही हमारी आने वाली शादी की वेबसाइट में ये बायो डाटा उपलब्ध रहेंगे। वर्चुअल कायस्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आप हमें 9654531723 पर संपर्क कर सकते हैं।लाइव चैनल लिंक : https://www.youtube.com/channel/UCFUDu3fVNz-BwBnoneQutYw
कृपया नोटिफिकेशन के लिए हमारे यू tube चैनेल को ज़रूर सब्सक्राइब ज़रूर कर लें
