किस पार्टी को सबसे ज्यादा कायस्थ समाज ने सम्मान दिया अपना वोट अपना सपोर्ट किया आज वही पार्टी कायस्थ समाज को किनारे कर रही हैं भारतीय जनता पार्टी प्रधान से लेकर सांसद के चुनाव में कायस्थ समाज का 90% वोट प्राप्त करती है लेकिन जब उसको देने का वक्त आता है वह अन्य जाति को देती है लेकिन हमारा समाज अंध भक्तों की तरह भारतीय जनता पार्टी को सहयोग देता रहा आज उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा ब्राह्मणों की बात कर रही है क्षत्रियो की बात कर रही है वैश्य समाज की बात कर रही है यहां तक की हर बूथ पर 25 मुसलमान लगाने की बात कर रही है लेकिन कहीं भी कायस्थ समाज को टिकट देने की बात नही हो रही है आज कायस्थ समाज का राजनीतिक कद खत्म करने में भाजपा पूर्ण दोषी है देश के प्रथम राष्ट्रपति स्व० बाबू राजेंद्र प्रसाद जी देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान राजनायक होने के बाद आज कायस्थों की राजनीतिक शक्तियां खत्म हो रही है कहीं ना कहीं इस के लिए हमारे संगठन दोषी है जो लोग राजनीति में है उनकी मदद नहीं कर सकते चाटुकार राजनीति करने से कुछ नहीं मिलने वाला जब तक प्रत्येक विधानसभा में कायस्थ समाज की भूमिका विधायक के रुप में नहीं होगी,संसद में सांसद के रूप में नहीं होगी तब तक हमारे समाज की कोई मदद नहीं करेगा कोई दूसरी जाति नहीं चाहेगी कायस्थ समाज आगे बढ़े यहां तक की जो समाज बड़े नेता बन गए हैं वो भी राजनीति में मदद नही कर पा रहे है अगर करते है तो अपने परिवार बेटा,बेटी,साला,साली,भाई तक सीमित है इसलिए कायस्थ बन्धु अब खुलकर राजनीति में भाग ले
जो हमारी भागीदारी देगा
वही राजनीति में आगे बढ़ेगा का नारा देना होगा समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी,कांग्रेस पार्टी सभी को चेतावनी दे वरना नोटा विकल्प है हमारे पास ….
.जय चित्रांश
आपका मनोज सक्सेना
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा
निवास-42 बी,ए०डी०ए०कॉलोनी
सासनी गेट अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
9412416833