उत्पीडन : लखीमपुर में आपसी झगडे को लुट बता कर कायस्थ को भिजवाया जेल
वाहन टकराने को लेकर हुए विवाद में कायस्थ समाज सेवी के खिलाफ लुट की FIR लिखा देने का मामला सामने आया है I लखीम पुर से विवेक श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम वहां के ब्लाक प्रमुख के भाई के साथ एक कायस्थ की मोटरसाइकिल के टकराने की घटना ने आपसी विवाद का रूप ले लिया और दोनों में हाथापाई तक हो गयी I मौके पर बीच बचाब करने 3 कायस्थों को भी इस घटना में जोड़ दिया गया
जिसके बाद एक पक्ष ने कायस्थ समाज के 4 समाज सेवीयो के खिलाफ 2 लाख रूपए की लुट की रिपोर्ट की प्राथमिकी दर्ज करा दी I मौके से ही एक कायस्थ योगेन्द्र सक्सेना को ले जा कर पुलिस को सौप दिया I कायस्थ खबर ने इस बारे में लखीमपुर के SP अखिलेश चौरिसिया से बात की तो उन्होंने बताया की हाथापाई की घटना हुई है लुट के मामले में सभी बिन्दुओ को लेकर घटना की जांच की जा रही है उसी के बाद इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा
इधर कायस्थ समाज ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रया दी है I लखीमपुर कायस्थ सभा के विवेक श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की वो किसी भी कीमत पर कायस्थ समाज के लोगो का उत्पीडन नहीं होने देंगे
सभी राजनीतिक पार्टीयाँ द्वारा कायस्थो की उपेक्षा की जाती है
फिर भी पार्टी/पोलटिक्स से ऊपर उठ कर जो भी पार्टी कायस्थ को टिकट देती है वोट उसे ही देना चाहिए
हमारे लिए सर्वप्रथम यह जरूरी है की अपना आदमी चुना जाये
यदि अपने आदमी होगे तो समाज का वर्चस्व बढेगा
जैसा कि ब्रह्मदेव के चित्र द्वारा स्पस्ट है, कि हिन्दू धर्म के सभी जाति ब्रह्मदेव के अंग है और हर अंग की अपनी आवश्यकता है। लेकिन सामाजिक तौर पर अपने स्वार्थ और अपना अहंकार सिद्ध के लिए धर्म की आड़ में विद्वेश पैदा करके हिन्दू धर्म को पाखंड का रूप दे दिया, और समय समय अपने को ही कभी मुसलमान कभी अंग्रेज आदि की चाटुकारिता में संलग्न हो गए, और तो और आरक्षण आदि के द्वारा हिन्दूओ में भी आपस में विद्रोह पैदा कर दिए, और आज उसी आरक्षण पर फिर राजनीति कर रहे है।
***सरदारो को आरक्षण नहीं मिलती लेकिन उनकी हैसियत देख लीजिए।
***कायस्थो को आरक्षण नहीं मिलती लेकिन उनकी सामाजिक स्थिति देख लीजिए।
स्पस्ट है, कि कही कोई आपका फायदा दिखा कर आपका भविष्य तो नहीं ख़राब कर रहा।
अतः निवेदन है कि सावधान हो जाइए किसी भी अंग के न रहने पर शरीर अपाहिज कहा जायेगा!!!