
यूपी चुनाव में कायस्थों को झुनझुना थमाने की तैयारी में भाजपा , हताश कायस्थ समाज कर सकता है भाजपा से विद्रोह
आशु भटनागर I इलाहबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की २ दिवसीय बैठक में जिस तरह से कायस्थ नेताओं की उपेक्षा की गई है यूपी में उसके निहितार्थ निकाले जाने शुरू हो गए है I कायस्थ खबर ने इस बारे बीजेपी में शामिल और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कायस्थ कार्यक्रताओ और नेताओं से जब इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की तो स्थिति बहुत भयावय होती दिखी रही हैहालात ये है की कायस्थ नेता अब टिकट के जातीय गणित में अपने को ठगा हुआ महसूस करने लगे है I देखा जाए तो जिस तरह इलाहाबाद में कायस्थ नेताओं को किनारे किया गया है और भाजपा का सारा जोर ब्राह्मण और पिछड़ी जातियों के गणित को ही ठीक करने में लगा है उससे कायस्थ समाज के वोटर्स को भी धक्का लगा हैअखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव जहाँ इसे कायस्थ समाज का शोषण बता रहे है वही इलाहबाद से ही कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव इसे कायस्थ समाज के साथ भावनात्मक धोखा बता रहे है I धीरेन्द्र कहते है की भाजपा जिस तरह से कायस्थ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रही है उससे उन्हें आश्चर्य तो नहीं हुआ है लेकिन कायस्थ समाज ऐसे धोखे का जबाब चुनावों में ही देगा Iलखनऊ से एक युवा कायस्थ नेता नाम ना छापने की शर्त पर अपना दुःख प्रकट करते हुए कहते है की दरअसल भाजपा कायस्थ समाज को वोटर्स में गिन ही नहीं रही है वो उन्हें अपना बंधुआ वोटर मान रही है I ऐसे में उसका सारा ध्यान ब्राह्मण और पिछड़ी जातियों के साथ सौदेबाज़ी में ज्यदा है Iऐसे में कायस्थ समाज अब यही सवाल कर रहा है की कायस्थ समाज को क्या बीजेपी को ऐसे धोखे का पलट कर जबाब नहीं देना चाह्यी ? क्या जातीय समीकर सिर्फ ब्राह्मण और पिछड़ी जातियों के ही होते है या फिर कायस्थ समाज ऐसे ही हिन्दू धर्म के नाम पर बीजेपी को वोट देता रहेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

ये तो सब हमारे बिखरेपन व असंगठित होने का नतीजा हैं , बरना क्या औकाद किसी भी पार्टी की वह हमारी उपेक्षा कर , हमें झुनझुना पकड़ाने की कोशिस करें , लेकिन येसी बातों को हम हाइ लाइट ही क्यों करते हैं , इससे भी गलत सन्देस जाता हैं । जय चित्रगुप्त , जय चित्रांश