नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी ने कायस्थों के युवा वर्ग की बेरोजगारी को हल करने की दिशा मैं एक नया कदम उठाया है जो प्रधानमन्त्री के डिजिटल इंडिया और Make In India कार्यक्रम को भी लोगो तक पहुचाने मैं मुख्य भूमिका निभाएगा ये एक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा और इसका नाम नेशनल कायस्थ एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (http://nkee.in/)रखा गया है ।
नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव और सह संयोजक श्री विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस एक्सचेंज के जरिए हमारा भरसक प्रयास रहेगा की जल्द से जल्द हम युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करा सकें। जिन लोगों को रोजगार की जरूरत है, उन्हें हमारी टीम को अपना बायोडाटा भेजना होगा। NKEE में एक बहुत ही अनुभवी टीम का गठन किया गया है। हमारे कायस्थ बेरोजगार साथी सीधे इस टीम से बात करके अपनी जानकारी भेज सकेंगे। NKEE की समस्त सेवाएं निशुल्क हैं।नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि इसकी योजना उन्होंने पिछले वर्ल्ड कायस्थ कांफ्रेंस मैं प्रस्तुत की थी और इस बार वो इसे युवाओं के लिए शुरू करने जा रहे हैं उन्होंने ये भी बताया की उन्हें NKAC की इस योजना को मूर्तरूप देने के लिए देश के अनेक कायस्थ इंडस्ट्रिलिस्ट, बिजनसमैन और अधिकारियों से जबरदस्त सहयोग मिल रहा है और वो सभी अपने प्रतिष्ठानों में कायस्थों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए तैयार हैं। बशर्तें उनकी योग्यता उस नौकरी के लायक हो।नेशनल कायस्थ एक्शन कमिटी के सह संयोजक श्री विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि NKAC के इस मिशन को सफल बनाने के लिए कायस्थ बंधुओं को हमसे संपर्क करना है। नीचे दिए किसी भी नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। सभी कायस्थ बंधुओं से अनुरोध है कि यदि आपको कोई भी कायस्थ सदस्य बेरोजगार नजर आता है तो कृपया उनका सम्पर्क उपरोक्त दिए फ़ोन नंबर पर करवा दें।NKEE के राष्ट्रिय टेक्निकल सयोंजक श्री अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया की अभी इसे लिए ऑनलाइन करने पर भी कार्य चल रहा है तब तक बेरोजगार युवा अपना बायोडेटा इसकी ईमेल आईडी kayasthainaction@gmail.com पर भेज सकते है ।NKEE के कार्यकारणी :- राष्ट्रीय सयोंजक : नवनीत सक्सेना-09811093891
- राष्ट्रिय टेक्निकल सयोंजक :अनुरंजन श्रीवास्तव -08800220472,
- राष्ट्रिय सह सयोंजक : श्री विवेक श्रीवास्तव :09910061259,
- मध्य प्रदेश : गोपाल जोहरी: 09302170755 ,
- उत्तर प्रदेश : चितरंजन सक्सेना : 09811038187.
- गुजरात : संजीव मेहता: 09825037123
- राजस्थान : कुलदीप माथुर: 09829253001,
- हरियाणा :राकेश भटनागर : 07206007229,
- बिहार : सुशील वर्मा 08470954888.